चंबा: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री चंबा जिला के दौरे पर हैं और आज उन्होंने चंबा जिला के मुख्यालय पर जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मुझे मेरे कांग्रेस के मित्र लोग व्हाट्सएप के माध्यम से सोशल मीडिया के माध्यम से सलाह देते हैं.
मुख्यमंत्री ने कहा कि 'मैं उन्हें कहना चाहता हूं कि अगर सलाह देनी है तो आप यह सलाह पंजाब के सरकार को दें जहां आप की सरकार है. अगर आपको सलाह देनी है तो राजस्थान की सरकार को दें जहां आपकी सरकार चल रही है मुझे सलाह देने की जरूरत नहीं है'.
उन्होंने को उस पार्टी पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि इस महामारी के दौर में कांग्रेस ने सरकार का साथ नहीं दिया और लगातार हमले करते रहे लेकिन हम प्रदेश के एकमात्र ऐसे मुख्यमंत्री हैं जिन्होंने इस महामारी को झेला है और मुझसे बेहतर इस महामारी को कौन समझ सकता है उन्होंने कहा कि कांग्रेस के लोग बड़ी बड़ी बातें करने में माहिर हैं, लेकिन अपने गिरेबान में नहीं देखते हैं.
चंबा में जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री मंच से लगातार कांग्रेस पार्टी पर हमला बोल रहे थे उन्होंने कोविड-19 के दौरान कांग्रेस की भूमिका पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि इस तरह की राजनीति नहीं होनी चाहिए राजनीति करने के लिए समय आएगा इस महामारी में सभी को एक साथ खड़े होकर प्रदेश का भला करना चाहिए, लेकिन कांग्रेस के मित्रों को टाइम कहां है वह अपनी वीडियो बनाकर मुझे सलाह देते रहते हैं.
![cm jairam thakur on congress](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/hp-ch-01-cm-tour-chamba-pkg-10003-hd_11112020203916_1111f_02900_236.jpg)
क्या कहते हैं मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर
वहीं, दूसरी ओर प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का कहना है कि इस महामारी के दौर में कांग्रेस पार्टी के नेता लोग मुझे व्हाट्सएप और सोशल मीडिया के माध्यम से सलाह देते रहे मुझे सलाह देने की जरूरत नहीं है अगर सलाह देनी है तो पंजाब और राजस्थान में आपके सरकार हैं.
उन्हें सलाह दीजिए मैं प्रदेश का ऐसा एकमात्र मुख्यमंत्री हूं जिन्होंने इस महामारी को बड़े करीब से देखा है और लोगों को कैसे आगे लेकर चलना है यह सब हमने किया है, लेकिन कांग्रेस पार्टी के लोग सिर्फ राजनीति करते रहे राजनीति करने के लिए काफी दिन मिलेंगे फिर कर लेंगे. फिलहाल अभी सभी को इस महामारी के खिलाफ लड़ने की जरूरत है.