चंबा: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने जम्मू कश्मीर से धारा 370 और 35 ए हटाए जाने के बाद खुशी जाहिर करे हुए कहा कि आजादी के बाद से सरकार इसी प्रयास में थी की कैसे धारा 370 को हटाया जाए, लेकिन देश के गृह मंत्री अमित शाह और प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी को बधाई देता हूं जिन्होंने इस सपने क पूरा कर दिखाया.
आपको बता दें कि प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर अपने दो दिवसीय चंबा दौरे पर हैं. ऐसे में उन्होंने यहां कई शिलान्यास और उद्घाटन भी किये. जैसे ही राज्यसभा में धारा 370 को हटाने की बात सामने आई वैसे ही मुख्यमंत्री ने मीडिया से बात करते हुए अपनी खुशी जाहिर की.
ये भी पढ़ें- अनुच्छेद-370 पर केंद्र सरकार के फैसले के बीच क्यों चर्चा में है हिमाचल प्रदेश की धारा-118