चंबा: राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला डुगली में आयोजित चुराह जोन की अंडर- 19 छात्र वर्ग की चार दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का बुधवार को समापन हो गया. समापन समारोह में विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की.
बतौर मुख्यातिथि पहुंचे विधानसभा उपाध्यक्ष ने प्रतियोगिता के विभिन्न मुकाबलों में विजेता रही टीमों और खिलाड़ियों को सम्मानित किया. खो-खो के मुकाबले में बैरागढ़ स्कूल चैंपियन रहा, जबकि बोंदेडी स्कूल उपविजेता रहा. बैडमिंटन में कोहाल ने तीसा को हराकर प्रथम स्थान हासिल किया. कुश्ती के मुकाबले में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला झज्जाकोठी विजेता रही.
वॉलीबाल मुकाबले में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कल्हेल और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कोहाल उपविजेता रही. कबड्डी मुकाबले में लोहटिकरी विजेता रहा, जबकि चांजू स्कूल रनरअप रहा. मार्च पास्ट की ट्रॉफी पर मेजबान राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला डुगली ने कब्जा जमाया.
कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि शामिल हुए मुख्यातिथि विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज ने कहा कि खेलकूद प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने से जहां शारीरिक विकास होता है. वहीं, प्रतिस्पर्धा की भावना भी पैदा होती है, जो कि जीवन में निर्धारित लक्ष्य की पूर्ति में अहम रोल निभाती है. कार्यक्रम के समापन के बाद विधानसभा उपाध्यक्ष चुराही नाटी में बच्चों संग थिरकते भी नजर आए.