ETV Bharat / state

बिहार में बजा चंबा की बेटी चंपा का डंका, सब जूनियर कबड्डी में जीता गोल्ड

बिहार में बजा चंबा की बेटी चंपा का डंका, सब जूनियर कबड्डी में जीता गोल्ड

author img

By

Published : Feb 5, 2019, 4:13 PM IST

चंबा: जिला में चुराह की बेटी ने राष्ट्र स्तर पर गोल्ड मेडल जीतकर प्रदेश का नाम रोशन किया है. सब-जूनियर कबड्डी प्रतियोगिता में विजेता साई हॉस्टल टीम की सदस्य रही चंपा ने ये मेडल जीतकर प्रदेश का गौरव बढ़ाया है.
साई हॉस्टल की टीम ने बिहार के पटना में आयोजित 30वीं सब-जूनियर राष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगिता का खिताब अपने नाम किया. फाइनल में साई हॉस्टल की टीम ने दिल्ली को 60-25 के एकतरफा मुकाबले में हरा दिया.

चंपा ने जीता गोल्ड
चंपा ने जीता गोल्ड

undefined
चुराह के बघेईगढ़ की चंपा इसी टीम की हिस्सा थी. चंपा ने टीम की जीत में अहम योगदान दिया. साई हॉस्टल की टीम में पूरे देश की चुनिंदा खिलाड़ी सदस्य रही जिसमें हिमाचल प्रदेश की तीन खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया. टीम में साई हॉस्टल की अंशुल व अकर्षित शिमला से हैं, वहीं चंपा चंबा जिला के चुराह से है.
चंपा के पिता रमेश कुमार चुराह घाटी के प्रसिद्घ पहलवान हैं. छोटी उम्र से ही चंपा प्रतिभाशाली थी. प्राथमिक स्तर की खेलकूद प्रतियोगिता में चौथी व पांचवीं कक्षा में राजकीय केंद्रीय प्राथमिक बघेईगढ़ से पढ़ते हुए चंपा का दो बार चयन कबड्डी में राज्य स्तर की प्रतियोगिता के लिए हुआ था.
चंपा के कोच रहे कुलदीप राजपूत, ठाकुर दास वर्मा व ओम प्रकाश शर्मा ने बताया कि छोटी उम्र में ही चंपा ने राज्य स्तर तक चंपा ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया था. चंपा इतनी प्रतिभाशाली है कि भविष्य में अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी बनकर भारत का नाम रोशन करेगी. चंपा के स्वर्ण पदक जीतने पर चुराह घाटी में खुशी का माहौल है.
चंपा ने जीता गोल्ड
चंपा ने जीता गोल्ड

undefined
क्या कहती हैं चंपा
अपनी जीत की खुशी पर चंपा ने कहा कि उनकी जीत में उनके कोच और माता-पिता का सबसे ज्यादा सहयोग है. भविष्य में भी वे अपना प्रदर्शन बरकरार रखेंगी. उनका सपना अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी बनकर भारत के लिए खेलना है.
क्या कहते हैं विस उपाध्यक्ष हंसराज
विधानसभा उपाध्यक्ष एवं विधायक चुराह हंसराज का कहना है कि चंपा ने राष्ट्र स्तर पर चुराह घाटी व चंबा जिला का नाम रोशन किया है. चंपा के पिता रमेश कुमार ने बेटी को इस मुकाम तक पहुंचाने में बहुत मेहनत की है. चंपा भविष्य में भी चुराह घाटी का नाम फिर से रोशन करेगी.

चंबा: जिला में चुराह की बेटी ने राष्ट्र स्तर पर गोल्ड मेडल जीतकर प्रदेश का नाम रोशन किया है. सब-जूनियर कबड्डी प्रतियोगिता में विजेता साई हॉस्टल टीम की सदस्य रही चंपा ने ये मेडल जीतकर प्रदेश का गौरव बढ़ाया है.
साई हॉस्टल की टीम ने बिहार के पटना में आयोजित 30वीं सब-जूनियर राष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगिता का खिताब अपने नाम किया. फाइनल में साई हॉस्टल की टीम ने दिल्ली को 60-25 के एकतरफा मुकाबले में हरा दिया.

चंपा ने जीता गोल्ड
चंपा ने जीता गोल्ड

undefined
चुराह के बघेईगढ़ की चंपा इसी टीम की हिस्सा थी. चंपा ने टीम की जीत में अहम योगदान दिया. साई हॉस्टल की टीम में पूरे देश की चुनिंदा खिलाड़ी सदस्य रही जिसमें हिमाचल प्रदेश की तीन खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया. टीम में साई हॉस्टल की अंशुल व अकर्षित शिमला से हैं, वहीं चंपा चंबा जिला के चुराह से है.
चंपा के पिता रमेश कुमार चुराह घाटी के प्रसिद्घ पहलवान हैं. छोटी उम्र से ही चंपा प्रतिभाशाली थी. प्राथमिक स्तर की खेलकूद प्रतियोगिता में चौथी व पांचवीं कक्षा में राजकीय केंद्रीय प्राथमिक बघेईगढ़ से पढ़ते हुए चंपा का दो बार चयन कबड्डी में राज्य स्तर की प्रतियोगिता के लिए हुआ था.
चंपा के कोच रहे कुलदीप राजपूत, ठाकुर दास वर्मा व ओम प्रकाश शर्मा ने बताया कि छोटी उम्र में ही चंपा ने राज्य स्तर तक चंपा ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया था. चंपा इतनी प्रतिभाशाली है कि भविष्य में अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी बनकर भारत का नाम रोशन करेगी. चंपा के स्वर्ण पदक जीतने पर चुराह घाटी में खुशी का माहौल है.
चंपा ने जीता गोल्ड
चंपा ने जीता गोल्ड

undefined
क्या कहती हैं चंपा
अपनी जीत की खुशी पर चंपा ने कहा कि उनकी जीत में उनके कोच और माता-पिता का सबसे ज्यादा सहयोग है. भविष्य में भी वे अपना प्रदर्शन बरकरार रखेंगी. उनका सपना अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी बनकर भारत के लिए खेलना है.
क्या कहते हैं विस उपाध्यक्ष हंसराज
विधानसभा उपाध्यक्ष एवं विधायक चुराह हंसराज का कहना है कि चंपा ने राष्ट्र स्तर पर चुराह घाटी व चंबा जिला का नाम रोशन किया है. चंपा के पिता रमेश कुमार ने बेटी को इस मुकाम तक पहुंचाने में बहुत मेहनत की है. चंपा भविष्य में भी चुराह घाटी का नाम फिर से रोशन करेगी.

चंपा की बेटी का डंका राष्ट्र स्तर पर चुराह की चंपा का जलवा  सब जूनियर कबड्डी में जीता गोल्ड।

 बिहार के पटना में जीता गोल्ड
सब जूनियर कबड्डी में जीता गोल्ड
फाइनल में साई हॉस्टल ने दिल्ली को हराया
हिमाचल की तीन खिलाड़ियों ने लिया हिस्सा
विजेता साई हॉस्टल टीम की सदस्य रही चंपा


चुराह की बेटी ने राष्ट्र स्तर पर गोल्ड मैडल जीता है। सब-जूनियर कबड्डी प्रतियोगिता में विजेता साई हॉस्टल टीम की सदस्य रही चंपा ने चुराह व चम्बा जिला का गौरव बढ़ाया है। 
साई हॉस्टल की टीम ने बिहार के पटना में आयोजित 30वीं सब-जूनियर राष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगिता का खिताब अपने नाम किया। फाइनल में साई हॉस्टल की टीम ने दिल्ली को 60-25 के एकतरफा मुकाबले में हरा दिया।
चुराह के बघेईगढ़ की चंपा इसी टीम की हिस्सा थी। चंपा ने टीम की जीत में अहम योगदान दिया। साई हॉस्टल की टीम में पूरे देश की चुनिंदा खिलाड़ी सदस्य रही जिसमें हिमाचल प्रदेश की तीन खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। टीम में साई हॉस्टल की अंशुल व अकर्षित शिमला से हैं वहीं चंपा चम्बा जिला के चुराह से है। 
चंपा के पिता रमेश कुमार चुराह घाटी के प्रसिद्घ पहलवान हैं। छोटी उम्र से ही चंपा प्रतिभाशाली थी। प्राथमिक स्तर की खेलकूद प्रतियोगिता में चौथी व पांचवीं कक्षा में राजकीय केंद्रीय प्राथमिक बघेईगढ़ से पढ़ते हुए चंपा का दो बार चयन कबड्डी में राज्य स्तर की प्रतियोगिता के लिए हुआ था। प्राथमिक स्तर में उनके कोच रहे कुलदीप राजपूत, ठाकुर दास वर्मा व ओम प्रकाश शर्मा ने बताया कि छोटी उम्र में ही चंपा ने राज्य स्तर तक चंपा ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया था। उन्होंने कहा कि चंपा इतनी प्रतिभाषाली है कि भविष्य में अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी बनकर भारत का नाम रोशन करेगी।
चंपा के स्वर्ण पदक जीतने पर चुराह घाटी में खुशी का माहौल है।
चंपा वर्तमान में साई हॉस्टल धर्मशाला की छात्रा है। चंपा का कहना है कि इस जीत में उनके कोच व माता-पिता का सबसे ज्यादा सहयोग है। चंपा का कहना है भविष्य में भी अपना प्रदर्शन बरकरार रखेगी। चंपा का सपना अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी बनकर भारत के लिए खेलना है। 

क्या कहते है विस उपाध्यक्ष हंस राज 
विधानसभा उपाध्यक्ष एवं विधायक चुराह हंसराज का कहना है कि चंपा ने राष्ट्र स्तर पर चुराह घाटी व चम्बा जिला का नाम रोशन किया है। उन्होंने कहा कि चंपा के पिता रमेश कुमार ने बेटी को इस मुकाम तक पहुंचाने में बहुत मेहनत की है। चंपा भविष्य में भी चुराह घाटी का नाम रोशन करेगी।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.