चंबा: डलहौजी पुलिस व राज्य मादक द्रव्य नियंत्रण अपराध नियंत्रण की टीम ने कार सवार दो युवकों से 62 ग्राम चिट्टा बरामद किया है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर हिरासत में ले लिया है.
डलहौजी पुलिस व राज्य मादक द्रव्य नियंत्रण अपराध नियंत्रण की टीम ने चंबा-पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग पर बनीखेत पेट्रोल पंप के पास नाका लगा रखा था. इस दौरान पुलिस टीम ने पठानकोट से बनीखेत की ओर आ रही गाड़ी को रोककर युवकों से पूछताछ की तो वे घबरा गए. पुलिस के तलाशी लेने पर युवकों से 62 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ.
ये भी पढ़ें: नाके पर दो स्कूटी सवारों से 4 किलो से ज्यादा नशे की खेप बरामद, मामला दर्ज
आरोपियों की पहचान रोहिल कुमार (23) व अजीत सिंह (21) के रूप में हुई है. एसडीपीओ डलहौजी रोहिन डोगरा ने बताया कि पुलिस ने शुक्रवार को दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें पुलिस रिमाड पर भेज दिया गया है.