चम्बाः बंजार बस हादसे के बाद प्रदेश सरकार ने निजी व सरकारी गाड़ियों में ओवरलोडिंग नहीं होने के लिए फरमान जारी कर दिए थे. ओवरलोडिंग पर हो रही कार्रवाई के बाद लोगों को सफर करने में परेशानी झेलनी पड़ रही है.
ये भी देखेः स्वास्थ्य मंत्री ने रखी आयुर्वेदिक अस्पताल की आधारशिला, 50 हजार की आबादी को होगा फायदा
सोमवार को चम्बा बस स्टैंड पर करीब 300 यात्री ओवरलोडिंग के चलते अपने गतंव्य तक पहुंचने के लिए बसों में कोशिश करते रहे, लेकिन बसों में जगह नहीं मिल पाई और इससे गुस्साए लोगों ने चम्बा प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी चक्का जाम कर दिया.
ये भी देखेः अंडर 14 टूर्नामेंट में दमखम दिखाएंगे स्कूली बच्चे, स्वास्थ्य मंत्री ने किया शुभारंभ
देखते ही देखते भारी संख्या में लोग इक्कट्ठा हो गए और सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. इस दौरान भारी जाम की स्थति बन गई. करीब तीन घंटे तक चक्का जाम रहा.
डीसी चंबा विवेक भाटिया का कहना है कि सरकार के नियमों के अंतर्गत बसों में ओवरलोडिंग नहीं होने दी जाएगी. आज भी यही हुआ सवारियां ज्यादा होने से लोगों ने प्रदर्शन किया. उन्होंने कहा कि लोगों को गतंव्य की ओर जाने के लिए अतिरिक्त बसें उपलब्ध करवाई गई.