चंबा: जिला चंबा में के सलूणी क्षेत्र में हुए मनोहर हत्याकांड में अभी तक 5 लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया था. जिसमें से तीन लोग अरेस्ट् हुए हैं. जिसमें से इन तीनों को पांच 5 दिन की पुलिस रिमांड मिली है. हालांकि दो लोग डिटेन हैं जिनसे पूछताछ की जा रही है. वहीं, आज पुलिस ने दो अन्य लोगों को डिटेन किया है जिनसे पूछताछ की जा रही है. इस पूरे मामले में अभी तक 7 लोगों को पूछताछ के लिए डिटेन किया गया जिनमें तीन लोग अरेस्ट हुए हैं.
एक ही परिवार के पांच लोग डिटेन: बताया जा रहा है कि इस पूरे घटनाक्रम में 5 लोगों को डिटेन किया गया है. जिनमें से एक की गिरफ्तारी हुई है, जबकि 4 लोगों से पूछताछ जारी है. इस बात का भी पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि यह हत्या कितने लोगों ने की है और कितने लोग इसमें शामिल थे. पुलिस की एसआईटी ने भी अपनी जांच तेजी के साथ आगे बढ़ाई है और इसमें कड़ियां जुड़ती जा रही हैं.
इस मामले में अभी तक 7 लोग डिटेन किए गए है, जबकि तीन गिरफ्तार हुए हैं. बता दें कि 6 तारीख को उक्त मनोहर घर से लापता हो गया था और 8 तारीख को उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट किहार थाना के तहत दर्ज कराई गई थी. जिसके बाद 9 तारीख को उसका शव नाले में टुकड़ों में मिला और जगह जगह टुकड़े डाले गए थे, जिसे बॉर्डर पुलिस ने गश्त के दौरान बरामद किया था और उसके बाद पुलिस के हाथ यह मामला आया.
Read Also- Chamba Murder Update: बीजेपी के 2 विधायकों ने मृतक मनोहर के परिवार से की मुलाकात
Read Also- Chamba Murder Update: मुस्लिम समाज ने आरोपी परिवार का किया सामाजिक बहिष्कार