चंबा: हिमाचल प्रदेश के चर्चित मनोहर हत्याकांड में पुलिस पूरी तरह से एक्शन मोड में है. मामले में मनोहर के शव का फोटो वायरल करने वाले एक कर्मचारी के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज करवाया है. गौरतलब है कि मनोहर की बॉडी कई टुकड़ों में मिली थी. आरोप है कि जब शव को पोस्टमार्टम के लिए लाया गया तो वहां के एक कर्मचारी ने इसकी फोटो लेकर किसी को भेजा था.
पोस्टमार्टम हाउस के कर्मचारी ने की फोटो वायरल: गौरतलब है कि मनोहर हत्याकांड के बाद से क्षेत्र में तनाव का माहौल है. ऐसे में मनोहर के शव का फोटो वायरल होने से लोगों में काफी आक्रोश देखा गया. आरोप है कि जब पोस्टमार्टम के लिए मनोहर की बॉडी के टुकड़ों को लाई गई तो, पोस्टमार्टम के दौरान ली गई फोटो को यहां के एक कर्मचारी ने किसी को भेजा था. जिसके बाद यह फोटो आग की तरह पूरे जिले में फैल गई. फोटो वायरल होने के बाद लोगों में काफी गुस्सा देखने को मिला.
लाश की फोटो वायरल होने से बिगड़े हालात: मनोहर की लाश के टुकड़े का फोटो वायरल होने से क्षेत्र में तनाव का माहौल हो गया. पिछले दिनों लोगों द्वारा थाने का घेराव और आरोपी का घर जलाने की घटना में सबसे ज्यादा रोल इस फोटो वायरल का माना जा रहा है. अगर फोटो वायरल नहीं होती तो हालात इतने नहीं बिगड़ते. फोटो वायरल होने से प्रशासन सहित पुलिस को स्थिति को संभालने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी. जानकारी अनुसार फोटो वायरल करने वाला मेडिकल कॉलेज के पोस्टमार्टम रूम में चपरासी की नौकरी करता है.
फोटो वायरल होने के बाद भीड़ ने आरोपी के घरा फूंका: मेडिकल कॉलेज के पोस्टमार्टम में चपरासी की नौकरी करने वाले व्यक्ति ने पोस्टमार्टम के दौरान खींची गई फोटो को किसी अपने दोस्त को भेजा था. उसके बाद यह फोटो वायरल हुई और आग की तरह पूरे जिले में फैल गई. इसके बाद लोगों का हुजूम उस क्षेत्र में बढ़ा और लोगों ने थाने का भी घेराव किया था. जिसके बाद गुस्साई भीड़ ने आरोपी के दो घरों जला दिया था.
फोटो वायरल होने पर जिले में धारा 144: फोटो वायरल होने के बाद हालात को बिगड़ते देख जिला प्रशासन ने सलूणी क्षेत्र में धारा 144 लगा दी. यहां पर लोग 4 से अधिक लोग एक साथ बाहर नहीं जा सकते. स्थिति को नियंत्रित करने के लिए क्षेत्र में पुलिस जवानों की 5 कंपनियों को तैनात किया गया.
ये भी पढ़ें: Chamba Murder Case: मनोहर हत्याकांड में आरोपी का घर जलाने वालों पर एक्शन, 14 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज