चंबा : प्रदेश में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. ऐसे में चंबा स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से बेवजह घरों से न निकलने की अपील की है ताकि कोरोना संक्रमण से बचा जा सके. जिला में कोरोना वायरस के 14 एक्टिव मामले हैं, जिनका इलाज चल रहा है.
जिला अस्पताल में मरीजों के अलावा दूसरे लोग ना पहुंचे ये अपील की जा रही. अगर ज्यादा बीमार नहीं है तो पास के नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र से डॉक्टरों को दिखाकर इलाज कराए. जिला स्वास्थ्य अधिकारी गुरमीत कटोच ने बताया इन दिनों कोरोना वायरस जैसी महामारी से जिले में भी काफी मामले सामने आए.
हालांकि ऐसे में स्वास्थ्य विभाग लोगों से अपील कर रहा है कि जो ग्रामीण क्षेत्र के लोग हैं. वह अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में जाकर इलाज करवाएं. वहीं गंभीर रूप से बीमार होने पर ही मेडिकल कॉलेज चंबा में इलाज के लिए आएं. डॉक्टरों के मुताबिक भीड़ ज्यादा होने से संक्रमण का खतरा ज्यादा रहेगा. सभी को घर से निकलते वक्त मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखना चाहिए.
45 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र
अगर चंबा जिला की बात की जाए तो चंबा में 45 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हैं. हर स्वास्थ्य केंद्र पर 5000 से अधिक की आबादी निर्भर करती है. हालांकि महामारी के दौर में सभी स्वास्थ्य केंद्रों में विभाग ने अतिरिक्त दवाइयों की खेप भेज दी है, जिसके चलते लोगों को जिला मुख्यालय न जाने पड़े.