ETV Bharat / state

बिजली बिल न देने वाले 319 डिफाल्टरों पर चंबा बिजली बोर्ड सख्त, कटेंगे कनेक्शन

author img

By

Published : Mar 22, 2023, 6:20 PM IST

जिला चंबा में 319 डिफाल्टर उपभोक्ताओं ने अभी तक बिजली बिल की अदायगी नहीं की है. इन उपभोक्ताओं के अस्थाई तौर पर बिजली कनेक्शन कटने भी शुरू हो गए हैं. बिजली बिल की अदायगी न करने वाले डिफाल्टर उपभोक्ताओं को बिजली बोर्ड ने दो टूक शब्दों में कह दिया है कि अगर इन उपभोक्ताओं द्वारा बिल नहीं दिया जाएगा तो इनका बिजली का कनेक्शन विभाग द्वारा काट दिया जाएगा. अगर ये उपभोक्ता विभागीय कार्रवाई से बचना चाहते हैं तो इन्हें जल्द से जल्द बिल की अदायगी करनी होगी.

Chamba Electricity Board Action against defaulter consumers of Chamba
बिजली बिल न देने वाले 319 डिफाल्टरों के कटेंगे कनेक्शन
विद्युत उपमंडल चंबा-2 के सहायक अभियंता ने लोगों से की बिजली बिल अदायगी की अपील

चंबा. जिला में बिजली बिल की अदायगी न करने वाले डिफाल्टर उपभोक्ताओं के खिलाफ राज्य बिजली बोर्ड भी अब एक्शन मोड में आ गया है. चंबा में 319 डिफाल्टर उपभोक्ताओं ने अभी तक बिजली बिल की अदायगी नहीं की है. इन डिफाल्टर उपभोक्ताओं के खिलाफ बिजली बोर्ड ने रेड सिग्नल जारी कर दिया है और इन उपभोक्ताओं के अस्थाई तौर पर बिजली कनेक्शन कटने भी शुरू हो गए हैं.

बिजली बोर्ड की दो टूक चेतावनी: जानकारी देते हुए विद्युत उपमंडल चंबा-2 के सहायक अभियंता अजय कुमार ने कहा कि बिजली बिल की अदायगी न करने वाले डिफाल्टर उपभोक्ताओं ने अगर बिल नहीं दिया तो इनका बिजली का कनेक्शन विभाग द्वारा काट दिया जाएगा. अगर ये उपभोक्ता विभागीय कार्रवाई से बचना चाहते हैं तो इन्हें जल्द से जल्द बिल की अदायगी करनी होगी. इसके लिए बोर्ड की टीमें फील्ड में उतर कर एक्शन मोड में आ गई हैं.

विद्युत उपमंडल चंबा-2 के सहायक अभियंता अजय कुमार ने कहा कि बिजली बिल की अदायगी ना करने वाले 319 उपभोक्ताओं के कनेक्शन अस्थाई तौर पर काटने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. उन्होंने कहा कि इन उपभोक्ताओं को बिल जमा करवाने के लिए कई बार बिजली बोर्ड की ओर से अपील की गई, लेकिन इन्होंने इसमें कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई. सहायक अभियंता ने बताया कि इन उपभोक्ताओं के बिजली कनेक्शन काटने के लिए टीमें फील्ड में उतारी गई हैं.

इतनी राशि वसूलना बाकि: जानकारी के अनुसार इन डिफाल्टर उपभोक्ताओं से 5 लाख 50 हजार 332 रुपये की राशि वसूली जानी है. बोर्ड का कहना है कि एक मर्तबा कनेक्शन कटने पर बाद में उपभोक्ता को इसकी बहाली हेतू 250 रुपये का अतिरिक्त शुल्क भी देना पड़ेगा.

ये भी पढ़ें: जयराम ठाकुर बोले: जन मंच को बंद न करे सरकार, लोगों की समस्याओं का होता था समाधान

विद्युत उपमंडल चंबा-2 के सहायक अभियंता ने लोगों से की बिजली बिल अदायगी की अपील

चंबा. जिला में बिजली बिल की अदायगी न करने वाले डिफाल्टर उपभोक्ताओं के खिलाफ राज्य बिजली बोर्ड भी अब एक्शन मोड में आ गया है. चंबा में 319 डिफाल्टर उपभोक्ताओं ने अभी तक बिजली बिल की अदायगी नहीं की है. इन डिफाल्टर उपभोक्ताओं के खिलाफ बिजली बोर्ड ने रेड सिग्नल जारी कर दिया है और इन उपभोक्ताओं के अस्थाई तौर पर बिजली कनेक्शन कटने भी शुरू हो गए हैं.

बिजली बोर्ड की दो टूक चेतावनी: जानकारी देते हुए विद्युत उपमंडल चंबा-2 के सहायक अभियंता अजय कुमार ने कहा कि बिजली बिल की अदायगी न करने वाले डिफाल्टर उपभोक्ताओं ने अगर बिल नहीं दिया तो इनका बिजली का कनेक्शन विभाग द्वारा काट दिया जाएगा. अगर ये उपभोक्ता विभागीय कार्रवाई से बचना चाहते हैं तो इन्हें जल्द से जल्द बिल की अदायगी करनी होगी. इसके लिए बोर्ड की टीमें फील्ड में उतर कर एक्शन मोड में आ गई हैं.

विद्युत उपमंडल चंबा-2 के सहायक अभियंता अजय कुमार ने कहा कि बिजली बिल की अदायगी ना करने वाले 319 उपभोक्ताओं के कनेक्शन अस्थाई तौर पर काटने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. उन्होंने कहा कि इन उपभोक्ताओं को बिल जमा करवाने के लिए कई बार बिजली बोर्ड की ओर से अपील की गई, लेकिन इन्होंने इसमें कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई. सहायक अभियंता ने बताया कि इन उपभोक्ताओं के बिजली कनेक्शन काटने के लिए टीमें फील्ड में उतारी गई हैं.

इतनी राशि वसूलना बाकि: जानकारी के अनुसार इन डिफाल्टर उपभोक्ताओं से 5 लाख 50 हजार 332 रुपये की राशि वसूली जानी है. बोर्ड का कहना है कि एक मर्तबा कनेक्शन कटने पर बाद में उपभोक्ता को इसकी बहाली हेतू 250 रुपये का अतिरिक्त शुल्क भी देना पड़ेगा.

ये भी पढ़ें: जयराम ठाकुर बोले: जन मंच को बंद न करे सरकार, लोगों की समस्याओं का होता था समाधान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.