भरमौर: रावी नदी में शनिवार सुबह दुर्घटनाग्रस्त होकर गिरी बोलेरो गाड़ी हादसे वाले स्थान से कुछ दूरी पर बरामद कर ली है. साथ ही गाड़ी के भीतर से एक शव भी बरामद हुआ है. जिसे निकालकर पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है, जबकि गाड़ी को नदी से निकालने के लिए पुलिस, फायर बिग्रेड और स्थानीय ग्रामीण जुटे हैं. वहीं, तहसीलदार होली प्रकश चंद समेत पुलिस चौकी होली की टीम सहित मौके पर है.
बता दें कि शनिवार सुबह लामू से होली की तरफ जा रही एक बोलेरो गाड़ी डल्ली के पास दुर्घटनाग्रस्त होकर रावी नदी में जा गिरी थी. सूचना मिलते ही तहसीलदार होली पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे. इस दौरान तहसीलदार ने बजोली होली पावर प्रोजेक्ट प्रबंधन को न्याग्रां स्थित बांध के गेट बंद करने के निर्देश दिए. लिहाजा नदी में जलस्तर कम होने पर दुर्घटनाग्रस्त वाहन दिखा. जिस पर तलाश में जुटे पुलिस, फायर बिग्रेड और स्थानीय लोगों ने रस्से डाल कर कड़ी मशक्कत के बाद वाहन को नदी के किनारे तक पहुंचा दिया है. इस दौरान वाहन के भीतर से एक शव बरामद कर लिया है.
तहसीलदार होली प्रकाश चंद का कहना है कि दुर्घटनाग्रस्त वाहन और इसके भीतर से एक शव बरामद हुआ है. वाहन में दो लोग सवार बताए जा रहे हैं. दूसरे लापता की तलाश जारी है. शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें: Himachal Disaster: आपदा की मुश्किल घड़ी में मदद को आगे आए लोग, एक दिन में 4 करोड़ से ज्यादा राशि राहत कोष में डोनेट