भरमौर: चंबा जिले के उपमंडल भरमौर में भालू के हमले में एक व्यक्ति के गंभीर रूप से जख्मी होने का मामला सामने आया है. मिली जानकारी के अनुसार भरमौर के हल्ली गांव में भालू ने एक ग्रामीण पर हमला करके उसे बुरी तरह से जख्मी कर दिया. जिसके बाद गंभीर हालत में उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज चंबा रेफर कर दिया गया. घायल व्यक्ति की पहचान हल्ली निवासी मितर राम के तौर पर हुई है.
जानकारी के अनुसार हल्ली गांव का रहने वाला मितर राम मंगलवार को अपने घर से कुछ दूर खेतों में काम कर रहा था. इस दौरान अचानक से एक भालू ने उस पर हमला कर दिया. जिसके बाद मितर राम ने मदद के लिए जोर-जोर से चिल्लाना शुरू कर दिया. उसकी चीखों की आवाज सुनकर आसपास के सभी लोग मौके पर इकट्ठा हो गए. लोगों को देखकर भालू भी मौके से भाग गया. जिसके बाद स्थानीय ग्रामीणों ने फौरन घायल को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र होली में प्राथमिक उपचार देने के बाद उसे मेडिकल कॉलेज चंबा रेफर कर दिया गया.
वहीं, वनपरिक्षेत्र अधिकारी होली जगदीश सिंह ठाकुर ने बताया कि हादसे के बारे में उन्हें सूचना मिली है. नियमों के तहत पीड़ित की सहायता की जाएगी. ग्राम पंचायत होली के उपप्रधान लेख राज ठाकुर का कहना है कि होली घाटी में रिहायशी क्षेत्रों के आसपास भालुओं की मौजूदगी देखी गई है. जिसके चलते लोगों का खेतों व बगीचों में काम करना भी मुश्किल हो गया है. उनका कहना है कि पिछले महीने क्षेत्र में एक भेड़ पालक को रीछ ने अपना निशाना बनाया था. वहीं, मंगलवार को खेतों में काम करते वक्त भी भालू ने एक ग्रामीण को घायल किया है. उन्होंने वन विभाग से आग्रह किया है कि भालुओं को रिहायशी क्षेत्रों से दूर रखने के लिए कोई ठोस कदम उठाएं.
ये भी पढ़ें: Chamba News: भेड़पालक पर मादा भालू ने किया हमला, गंभीर हालत में चंबा रेफर