ETV Bharat / state

रिलेक्सड चंबयाल केयरलाइन : लॉकडाउन में चंबा के लोगों को तनाव और चिंतामुक्त रखने लिए प्रशासन की पहल

लॉकडाउन के दौरान लोगों को तनाव व चिंता मुक्त करने के लिए चंबा जिला प्रशासन ने 'रिलेक्सड चंबयाल केयरलाइन' आरंभ की है. इस केयरलाइन में विभिन्न विषयों के दो से अढ़ाई सौ स्वयंसेवी काउंसलर शामिल किए गए हैं. इन स्वयंसेवी काउंसलर से लोग सवेरे नौ से शाम छह बजे तक उल्लेखित विषयों पर परामर्श हासिल कर सकते हैं.

dc chamba vivek bhatia
डीसी चंबा विवेक भाटिया
author img

By

Published : Apr 23, 2020, 8:41 AM IST

चंबाः कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर जारी लॉकडाउन के दौरान लोगों को तनाव व चिंता मुक्त करने के लिए जिला प्रशासन ने एक बेहतर पहल करते हुए रिलेक्सड चंबयाल केयरलाइन आरंभ की है.

इस केयरलाइन में विभिन्न विषयों के दो से अढ़ाई सौ स्वयंसेवी काउंसलर शामिल किए गए हैं. इन स्वयंसेवी काउंसलर से लोग सवेरे नौ से शाम छह बजे तक उल्लेखित विषयों पर परामर्श हासिल कर सकते हैं.

इस केयरलाइन से परामर्श हासिल करने वाले वाली व्यक्ति व स्वयंसेवी काउंसलर एक-दूसरे की पहचान पूरी तरह गुप्त रहेगी. डीसी विवेक भाटिया ने खबर की पुष्टि की है.

उल्लेखनीय है कि कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर इन दिनों लोगों में विभिन्न तरह की भ्रांतियां पनपने से खुद को तनाव व चिंता से ग्रस्ति हो रहे हैं.

लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर कई तरह भ्रम पैदा हो गए हैं. जिला प्रशासन ने लोगों के इस तनाव व अवसाद को खत्म करने के लिए रिलेक्सड चंबयाल केयरलाइन आरंभ की है.

जिला प्रशासन की रिलेक्सड चंबयाल केयरलाइन में लोग उल्लेखित चार विषयों प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने, योग, मेडिकल व तनाव से मुक्ति पाने को लेकर स्वयंसेवी काउंसलर से परामर्श ले सकते हैं.

इस परामर्श से लोग जहां अपनी प्रतिरोधक क्षमता बढ़ा सकते हैं. वहीं, मेडिकल संबंधी जानकारी के अलावा खुद को फिट रखने के लिए योगा के टिप्स भी हासिल कर सकते हैं.

जिला प्रशासन की इस पहल में करीब अढ़ाई सौ स्वयंसेवी काउंसलर ने लोगों को तनाव व चिंता मुक्त करने में अपना सहयोग के लिए हाथ बढ़ाया है. जिला प्रशासन की ओर से इन स्वयंसेवी काउंसलर के संपर्क नंबर जारी किए जा रहे हैं.

वहीं, डीसी विवेक भाटिया ने बताया कि लोगों को तनाव व चिंता मुक्त करने को लेकर चार विषयों पर रिलेक्सड चंबयाल केयरलाइन आरंभ की गई है.

पढ़ेंः IGMC में सफाई कर्मियों को नहीं मिल रही मूलभूत सुविधाएं, 2 घंटे काम बंद कर दी आंदोलन की चेतावनी

चंबाः कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर जारी लॉकडाउन के दौरान लोगों को तनाव व चिंता मुक्त करने के लिए जिला प्रशासन ने एक बेहतर पहल करते हुए रिलेक्सड चंबयाल केयरलाइन आरंभ की है.

इस केयरलाइन में विभिन्न विषयों के दो से अढ़ाई सौ स्वयंसेवी काउंसलर शामिल किए गए हैं. इन स्वयंसेवी काउंसलर से लोग सवेरे नौ से शाम छह बजे तक उल्लेखित विषयों पर परामर्श हासिल कर सकते हैं.

इस केयरलाइन से परामर्श हासिल करने वाले वाली व्यक्ति व स्वयंसेवी काउंसलर एक-दूसरे की पहचान पूरी तरह गुप्त रहेगी. डीसी विवेक भाटिया ने खबर की पुष्टि की है.

उल्लेखनीय है कि कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर इन दिनों लोगों में विभिन्न तरह की भ्रांतियां पनपने से खुद को तनाव व चिंता से ग्रस्ति हो रहे हैं.

लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर कई तरह भ्रम पैदा हो गए हैं. जिला प्रशासन ने लोगों के इस तनाव व अवसाद को खत्म करने के लिए रिलेक्सड चंबयाल केयरलाइन आरंभ की है.

जिला प्रशासन की रिलेक्सड चंबयाल केयरलाइन में लोग उल्लेखित चार विषयों प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने, योग, मेडिकल व तनाव से मुक्ति पाने को लेकर स्वयंसेवी काउंसलर से परामर्श ले सकते हैं.

इस परामर्श से लोग जहां अपनी प्रतिरोधक क्षमता बढ़ा सकते हैं. वहीं, मेडिकल संबंधी जानकारी के अलावा खुद को फिट रखने के लिए योगा के टिप्स भी हासिल कर सकते हैं.

जिला प्रशासन की इस पहल में करीब अढ़ाई सौ स्वयंसेवी काउंसलर ने लोगों को तनाव व चिंता मुक्त करने में अपना सहयोग के लिए हाथ बढ़ाया है. जिला प्रशासन की ओर से इन स्वयंसेवी काउंसलर के संपर्क नंबर जारी किए जा रहे हैं.

वहीं, डीसी विवेक भाटिया ने बताया कि लोगों को तनाव व चिंता मुक्त करने को लेकर चार विषयों पर रिलेक्सड चंबयाल केयरलाइन आरंभ की गई है.

पढ़ेंः IGMC में सफाई कर्मियों को नहीं मिल रही मूलभूत सुविधाएं, 2 घंटे काम बंद कर दी आंदोलन की चेतावनी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.