चंबा: हिमाचल प्रदेश के जिला चंबा के जोत मार्ग पर गेट नामक स्थान के पास रविवार को एक स्विफ्ट कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी. कार में सवार दो लोगों की मौके पर मौत हो गई है. जिनमें एक महिला व एक पुरूष शामिल हैं. मृतकों की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है. बहरहाल पुलिस की टीम मौके पर पहुंच आगामी कारवाई में जुटी है.
जानकारी के अनुसार रविवार दोपहर बाद पुलिस को सूचना मिली कि एक कार गेट के पास गहरी खाई में जा गिरी है. जब तक पुलिस मौके पर पहुंच काफी संख्या में भी लोग वहां पहुंच गए थे. लिहाजा पुलिस टीम ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर खाई में गिरे दो शवों को निकालने का काम शुरू कर दिया है.
पुलिस का कहना है कि मृतकों की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है. बहरहाल पुलिस मौके पर कारवाई में जुटी हुई है. पता चला है कि यह कार जोत से चंबा की तरफ आ रही थी. छानबीन के बाद ही मृतकों के नाम व पता चल सकेंगे. बता दें कि इससे पूर्व भी चंबा जोत पर सड़क हादसे हो चुके हैं. दुर्घटना के लिहाज से यह मार्ग संवेदनशील हो चुका है और आए दिन इस सड़क पर दुर्घटनाओं के मामले सामने आ रहे हैं.
इसी साल मार्च महीने में जोत रोड पर एक कार के दुर्घटनाग्रस्त होने से एक व्यक्ति की मौत हुई थी, जबकि साल 2022 में भी जोत रोड पर हुए हादसों में कईयों को अपनी जान गंवानी पड़ी थी. कुल मिलाकर जोत मार्ग पर सफर आसान नहीं साबित हो रहा है.
ये भी पढ़ें- Kullu: ब्यास नदी में पैर फिसलने से बहा युवक, तलाश में जुटी पुलिस