ETV Bharat / state

सीएम ने किया था पुल के निर्माण कार्य का शिलान्यास, आठ महीने बाद भी शुरू नहीं हुआ काम

चम्बा-साहो मार्ग पर भीयोड के पास शिलान्यास के बाद भी पुल का काम चालू नहीं होने को लेकर लोगों में नाराजगी बढ़ती जा रही है.इस पुल का शिलान्यास सीएम जयराम ठाकुर ने किया था,लेकिन काम अभी तक चालू नहीं हो पाया है.

Bridge work did not start in Chamba
पुल का काम नहीं हुआ चालू
author img

By

Published : Feb 26, 2020, 11:05 AM IST

चम्बा: जिला के चम्बा-साहो मार्ग पर भीयोड के पास पिछले साल अगस्त में मिंजर के दौरान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने साल नदी पर बनाए जाने वाले पुल का शिलान्यास किया था, लेकिन अभी तक इसका काम शुरू नहीं हुआ है. इसे लेकर लोगों में काफी नाराजगी है. लोगों का कहना है कि जब काम ही शुरू नहीं करना था तो शिलान्यास की क्या आवश्यकता थी.

बता दें कि साल नदी पर बना पुराना कंक्रीट का पुल काफी जर्जर हालत में है. यहां हमेशा हादसे का खतरा बना रहता है. दिनभर यहां से बड़ी संख्या में वाहनों की आवाजाही होती है. पठानकोट से भरमौर जाने वाले भारी वाहन इसी रास्ते से होकर गुजरते हैं. इस पुल पर हल्की हल्की दरारें भी होने के कारण हादसे की संभावना ज्यादा हो गई है. लोगों ने बताया कि चम्बा साहो मार्ग पर भियोड में पुल का शिलान्यास तो सरकार ने कर दिया, लेकिन अभी तक उसका कार्य शुरू नहीं हो पाया.

वीडियो

लोगों ने कहा यहां बना पुल काफी जर्जर हालत में है और काफी पुराना है. इसकी वजह से यहां कभी भी कोई हादसा हो सकता है, क्योंकि इस पुल से रोजाना भारी वाहन निकलते हैं. उन्होंने सरकार से आग्रह किया है कि जल्द से इस पुल के निर्माण कार्य को शुरू किया जाए.

चम्बा: जिला के चम्बा-साहो मार्ग पर भीयोड के पास पिछले साल अगस्त में मिंजर के दौरान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने साल नदी पर बनाए जाने वाले पुल का शिलान्यास किया था, लेकिन अभी तक इसका काम शुरू नहीं हुआ है. इसे लेकर लोगों में काफी नाराजगी है. लोगों का कहना है कि जब काम ही शुरू नहीं करना था तो शिलान्यास की क्या आवश्यकता थी.

बता दें कि साल नदी पर बना पुराना कंक्रीट का पुल काफी जर्जर हालत में है. यहां हमेशा हादसे का खतरा बना रहता है. दिनभर यहां से बड़ी संख्या में वाहनों की आवाजाही होती है. पठानकोट से भरमौर जाने वाले भारी वाहन इसी रास्ते से होकर गुजरते हैं. इस पुल पर हल्की हल्की दरारें भी होने के कारण हादसे की संभावना ज्यादा हो गई है. लोगों ने बताया कि चम्बा साहो मार्ग पर भियोड में पुल का शिलान्यास तो सरकार ने कर दिया, लेकिन अभी तक उसका कार्य शुरू नहीं हो पाया.

वीडियो

लोगों ने कहा यहां बना पुल काफी जर्जर हालत में है और काफी पुराना है. इसकी वजह से यहां कभी भी कोई हादसा हो सकता है, क्योंकि इस पुल से रोजाना भारी वाहन निकलते हैं. उन्होंने सरकार से आग्रह किया है कि जल्द से इस पुल के निर्माण कार्य को शुरू किया जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.