चंबा: ग्राम पंचायत भनौता स्थित सली पनिहारे के समीप झाड़ियों में एक नवजात का शव मिला है. मामले की सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
जानकारी के अनुसार स्थानीय महिलाएं खेतों में काम करने के लिए जा रही थीं. जब वह सली पनिहारे के समीप पहुंचीं तो उनकी नजर झाड़ियों में नवजात पर पड़ी. बच्चे में कोई हलचल न देख, उन्होंने ग्रामीणों को इसकी सूचना दी. ग्रामीणों ने ममाले की सूचना पंचायत प्रधान व वार्ड सदस्य को दी गई.
मामले की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस
सूचना मिलते ही पंचायत प्रधान व वार्ड सदस्य भी मौके पर पहुंच गए. इसके बाद पुलिस को सूचित किया गया. कुछ ही देर में पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंच गई. पुलिस की ओर से लोगों के बयान भी कलमबद्ध किए और मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी. पुलिस इस बात को जानने का प्रयास कर रही है कि किसने यहां पर नवजात का शव फेंका है.
क्या कहते हैं एसपी चंबा
एसपी चंबा एस अरुल कुमार ने कहा कि एभनौता पंचायत में एक नवजात शिशु का शव झाड़ियों में मिलने की सूचना मिली है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
क्या कहते हैं ग्राम पंचायत के प्रधान
ग्राम पंचायत भनौता के प्रधान अनुज कुमार ने कहा कि झाड़ियों में नवजात बच्चे का शव मिला है, जो कि मानवता के खिलाफ है. पुलिस से मांग की गई है कि उक्त मामले की गहनता के साथ छानबीन की जाए.
ये भी पढ़ेंः- कांग्रेस ने बालीचौकी में किसानों के समर्थन में किया प्रदर्शन, केंद्र-राज्य को घेरा