चंबाः व्यापार मंडल बनीखेत के एक प्रतिनिधिमंडल ने एनएचपीसी क्षेत्रीय कार्यालय बनीखेत के कार्यपालक निदेशक हिमांशु शेखर से शनिवार को मुलाकात की. प्रतिनिधिमंडल ने एनएचपीसी से बनीखेत कस्बे में स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था करवाने की मांग रखी.
कार्यपालक निदेशक ने मौके पर ही निगम के संबंधित अधिकारियों को बनीखेत में स्ट्रीट लाइटों की व्यवस्था करने के निर्देश दिए. व्यापार मंडल के अध्यक्ष बृजेंद्र शर्मा ने कहा कि एनएचपीसी विद्युत उत्पादन के साथ सीएसआर-एसडी योजना के तहत जिले भर में सामुदायिक विकास के कई अहम काम कर रहा है. बनीखेत के विकास में एनएचपीसी का उल्लेखनीय योगदान दिया है.
उन्होंने बताया कि बनीखेत में ईको पार्क का निर्माण करवाया गया है. वहीं, पंचायत में चिनार पैलेस के निर्माण में भी क्षेत्रीय कार्यालय ने अहम योगदान दिया.
उन्होंने कहा कि आज न केवल बनीखेत पंचायत बल्कि उपमंडल डलहौजी व भटियात सहित जिला मुख्यालय चंबा तक के लोगों को चिनार पैलेस में शादी व अन्य समारोह करवाने की सुविधा उपलब्ध हो पाई है.
ऐसे में क्षेत्रीय कार्यालय यदि बनीखेत कस्बे में स्ट्रीट लाइट की सुविधा उपलब्ध करवाता है, तो कस्बे के लोगों को काफी सुविधा होगी. इस दौरान कार्यपालक निदेशक हिमांशु शेखर ने कस्बे के विकास में एनएचपीसी की ओर से हरसंभव सहयोग देने का भरोसा दिलाया.
इस मौके पर व्यापार मंडल के महासचिव ध्रुपद पठानिया, सलाहकार मनोहर सिंह ठाकुर व बनीखेत पंचायत के उपप्रधान अरुण राणा मौजूद रहे. इसके अलावा व्यापार मंडल के अध्यक्ष बृजेंद्र शर्मा व अधिवक्ता बलवंत सिंह ठाकुर ने कार्यपालक निदेशक को शॉल व पुष्पगुच्छ भेंटकर सम्मानित किया.