चंबा: जिला के भटियात उपमंडल के जोत में रीछ ने एक ग्रामीण पर हमला कर उसे बुरी तरह से लहुलूहान कर दिया. ग्रामीण के सिर, बाजू और शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोंटे आई हैं. घायल को उपचार के लिए चुवाड़ी स्थित अस्पताल में दाखिल करवाया गया है.
मिली जानकारी के अनुसार क्षेत्र की ग्राम पंचायत मलूंडा में रीछ ने 55 साल के भीखा राम निवासी मथला पर हमला कर दिया. बताया जा रहा है कि वह अपने घर से कुछ दूरी पर स्थित बलकोट गांव के पास अपने पशुओं के लिए घास काटने जा रहा था. इस दौरान रास्ते में अचानक रीछ ने उस पर हमला बोल दिया. इस दौरान उक्त व्यक्ति मदद के लिए चिल्लाने लगा. वहीं, पीड़ित की आवाज सुनते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक रीछ वहां से भाग खड़ा हुआ.
जिसके बाद ग्रामीणों ने पीड़ित व्यक्ति को उठाकर सड़क तक पहुंचाया और उपचार के लिए चुवाड़ी अस्पताल ले गए, जहां उनकी हालत में सुधार हो रहा है. वहीं, मामले को लेकर रेंज आफिसर चुवाड़ी रोहित ठाकुर ने कहा कि मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद वनमंडलाधिकारी को भेज दिया जाएगा. पीड़ित को नियमानुसार सहायता प्रदान की जाएगी.