ETV Bharat / state

चंबा में वन विभाग की टीम पर हमला, बीओ को किया लहूलुहान - Attack on forest department team

चंबा में अवैध कटान और घर में लकड़ी होने की सूचना पर दबिश देने जा रही वन विभाग की टीम पर वनकाटुओं और उनके साथियों ने हमला कर घायल कर दिया. घायल अधिकारियों को उपचार के लिए चंबा मेडिकल कॉलेज ले जाया गया.

Attack on forest department team
वन विभाग की टीम पर हमला
author img

By

Published : Aug 9, 2020, 9:15 AM IST

चंबा: जिला चंबा में अवैध कटान और घर में लकड़ी होने की सूचना पर दबिश देने जा रही वन विभाग की टीम पर वनकाटुओं और उनके साथियों ने हमला कर दिया. इस दौरान अधिकारी घायल हो गए. गंभीर हालत में बीओ को चंबा मेडिकल कॉलेज से पीजीआई रेफर किया गया है. वहीं, वनरक्षकों को मेडिकल कॉलेज में उपचार के बाद घर भेज दिया गया.

घटना शुक्रवार शाम की कीड़ी क्षेत्र के साहलुंई गांव की है. हमलावरों ने आसपास की बिजली बंद कर बीओ, दो वनरक्षकों और एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी को घेर लिया और अंधेरे का फायदा उठाते हुए डंडों से हमला कर दिया. इसमें वनखंड अधिकारी सुनील कुमार बुरी तरह लहूलुहान हो गए.

जान बचाने के लिए टीम को हवाई फायर करना पड़ा. इसके बाद ग्रामीण मौके से भागे. गंभीर हालत में बीओ को चंबा मेडिकल कॉलेज से पीजीआई रेफर किया गया है. अधिकारी के सिर पर गंभीर चोटें आई हैं. वनरक्षक भुवन पाल और सुरेश कुमार को भी चोट लगी है. इन्हें मेडिकल कॉलेज में उपचार के बाद घर भेज दिया गया.

पुलिस अधीक्षक डॉ. मोनिका ने बताया कि देर शाम सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाला. वन विभाग की शिकायत पर मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है. दूसरे पक्ष ने भी क्रॉस एफआईआर दर्ज करवाई है. वन विभाग के घायल अधिकारी और कर्मचारियों के बयान दर्ज किए गए हैं. पुलिस मामले की निष्पक्ष जांच करने में जुटी है.

उधर, फॉरेस्ट वेलफेयर एसोसिएशन के प्रधान अब्दुल हमीद ने बताया कि सरकारी कर्मचारियों पर इस तरह से हमला करना अमानवीय है. ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए, जिससे भविष्य में कोई भी इस तरह की घटना को अंजाम न दे सके. इस मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए.

ये भी पढ़ें: चंबा में कोरोना के एक साथ 43 नए मामले, धड़ोग मोहल्ला बना हॉटस्पॉट

चंबा: जिला चंबा में अवैध कटान और घर में लकड़ी होने की सूचना पर दबिश देने जा रही वन विभाग की टीम पर वनकाटुओं और उनके साथियों ने हमला कर दिया. इस दौरान अधिकारी घायल हो गए. गंभीर हालत में बीओ को चंबा मेडिकल कॉलेज से पीजीआई रेफर किया गया है. वहीं, वनरक्षकों को मेडिकल कॉलेज में उपचार के बाद घर भेज दिया गया.

घटना शुक्रवार शाम की कीड़ी क्षेत्र के साहलुंई गांव की है. हमलावरों ने आसपास की बिजली बंद कर बीओ, दो वनरक्षकों और एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी को घेर लिया और अंधेरे का फायदा उठाते हुए डंडों से हमला कर दिया. इसमें वनखंड अधिकारी सुनील कुमार बुरी तरह लहूलुहान हो गए.

जान बचाने के लिए टीम को हवाई फायर करना पड़ा. इसके बाद ग्रामीण मौके से भागे. गंभीर हालत में बीओ को चंबा मेडिकल कॉलेज से पीजीआई रेफर किया गया है. अधिकारी के सिर पर गंभीर चोटें आई हैं. वनरक्षक भुवन पाल और सुरेश कुमार को भी चोट लगी है. इन्हें मेडिकल कॉलेज में उपचार के बाद घर भेज दिया गया.

पुलिस अधीक्षक डॉ. मोनिका ने बताया कि देर शाम सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाला. वन विभाग की शिकायत पर मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है. दूसरे पक्ष ने भी क्रॉस एफआईआर दर्ज करवाई है. वन विभाग के घायल अधिकारी और कर्मचारियों के बयान दर्ज किए गए हैं. पुलिस मामले की निष्पक्ष जांच करने में जुटी है.

उधर, फॉरेस्ट वेलफेयर एसोसिएशन के प्रधान अब्दुल हमीद ने बताया कि सरकारी कर्मचारियों पर इस तरह से हमला करना अमानवीय है. ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए, जिससे भविष्य में कोई भी इस तरह की घटना को अंजाम न दे सके. इस मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए.

ये भी पढ़ें: चंबा में कोरोना के एक साथ 43 नए मामले, धड़ोग मोहल्ला बना हॉटस्पॉट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.