चंबा: जिला में पुलिस थाना तीसा के तहत एक ऑल्टो कार के खाई में गिरने से एक की मौत हो गई है. वहीं, तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हैं.
जानकारी अनुसार विनय कुमार निवासी दयास, जिला चंबा कार चला रहा था. दुमास के पास पहुंचने पर कार अचानक अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे गिर गई. इसमें 3 अन्य व्यक्ति वीरेंद्र कुमार उर्फ सोनू, राकेश कुमार और गोविंद कुमार निवासी दयास डाकघर तरेला जिला चंबा सवार थे.
स्थानीय लोगों की सहायता से घायलों को अस्पताल ले जाया गया. इस दौरान गोविंद कुमार को इलाज के दौरान डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया गया. हादसे के शिकार दो घायलों को चंबा मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है. वहीं, एक घायल का उपचार तीसा में चल रहा है.
मामले की सूचना मिलते ही विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज घायलों का कुशलक्षेम लेने मेडिकल कॉलेज चंबा पहुंचे. उन्होंने घायलों का उपचार कर रहे मेडिकल कॉलेज प्रबंधन डॉक्टर्स को हर संभव इलाज की मदद मुहैया करवाने के निर्देश दिए. साथ ही हादसे में मारे गए चालक के प्रति संवेदना प्रकट की.
पुलिस ने दर्ज किया मामला
हादसे की सूचना मिलते ही तीसा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया. हादसे के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है, लेकिन प्रारंभिक जांच में पाया गया कि हादसा गाड़ी चालक विनय कुमार की तेज रफ्तारी और लापरवाही की वजह से हुआ है. पुलिस ने में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. मामले की पुष्टि एसपी चंबा डॉ. मोनिका ने की है.
ये भी पढ़ें - ट्रक और पिकअप में भिड़ंत, तीन लोग चंबा मेडिकल कॉलेज रेफर