भरमौर: एडीएम भरमौर पीपी सिंह ने गुरुवार को उपमंडल भरमौर के आयुवैद्विक अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी अनुपस्थित पाया गया. इसके तहत एडीएम ने उक्त कर्मचारी को कारण बताओ नोटिस भेज कर जबाव मांगा है.
बता दें कि पिछले कई महीनों से एडीएम भरमौर सरकारी कार्यालयों में अधिकारियों और कर्मचारियों की उपस्थिति को सुनिश्चित करने के लिए औचक निरीक्षण कर रहे हैं. इसके साथ ही एडीएम ने उपमंडल मुख्यालय के साथ-साथ क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों में औचक निरीक्षण कर स्थिति का जायजा लिया है. एडीएम के इस कदम से क्षेत्र में फरलोबाज अधिकारियों और कर्मचारियों पर कार्रवाई का असर देखने को मिल रहा है.
एडीएम भरमौर पीपी सिंह ने कहा कि गुरुवार को आयुर्वेदिक अस्पताल का निरीक्षण किया गया. इस दौरान मौके पर एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी उपस्थित नहीं पाया गया. कर्मचारी को कारण बताओ नोटिस जारी कर जबाव मांगा गया है. जबाव मिलने के बाद नियमानुसार आगामी कारवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें: CM ने NHAI को फोरलेन के कार्य में तेजी लाने की दी सलाह, जारी किए ये निर्देश