चंबा: जिला चंबा के जनजातीय उपमंडल भरमौर में बुधवार को लोक निर्माण विभाग की जमीन पर अवैध कब्जा करने वालों पर कार्रवाई की गई. लोक निर्माण विभाग ने होली बस अड्डे पर अवैध निर्माण पर जेसीबी चलाई. विभाग ने पुलिस और राजस्व विभाग की मौजूदगी में इस कार्रवाई को अंजाम दिया है.
बता दें कि विभाग की ओर से कुल 12 अवैध कब्जों पर कार्रवाई की है. लोक निर्माण विभाग ने कहा है कि पीडब्लयूडी की जमीन पर कब्जा करने वालों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा.
जानकारी के अनुसार लोक निर्माण विभाग ने होली बस स्टैंड के पास अवैध कब्जाधारियों को नोटिस जारी किए थे. इसमें उन्हें अवैध कब्जा हटाने को कहा गया था. लोक निर्माण विभाग ने आगामी कारवाई करते हुए कब्जों को हटा दिया है. बता दें कि इस दौरान मौके पर पुलिस के जवान भी मौजूद रहे.
हालांकि, कारवाई के दौरान हिमाचल कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव अमित भरमौरी मौके पर पहुंचे और उन्होंने प्रशासन पर राजनीति से प्रेरित होकर कार्रवाई करने का आरोप लगाया. साथ ही मौके पर प्रशासन के खिलाफ भी जमकर नारेबाजी की गई.
वहीं, लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता एसके धीमान ने खबर की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि विभाग की जमीन पर अवैध कब्जों को हटाया गया है.