ETV Bharat / state

आंखों में मिर्ची झोंककर व्यापारी से 65 हजार की लूट, शातिर फरार - Robbery case

अंतराष्ट्रीय मिंजर मेला 2019 के संपन्न होने के बाद चंबा शहर में चल रही व्यापारिक गतिविधियों के दौरान व्यापारी की आंखों में मिर्च पाउडर झोंककर लूटे 65 हजार रुपये. शातिर घटना को अंजाम देकर हुआ फरार.

चंबा में व्यपारी की आँखों में मिर्ची डालकर लुटे 65 हजार
author img

By

Published : Aug 12, 2019, 8:14 AM IST

चंबा: अंतराष्ट्रीय मिंजर मेला 2019 के संपन्न होने के बाद चंबा शहर में चल रही व्यापारिक गतिविधियों के दौरान व्यापारी की आंखों में मिर्च पाउडर झोंककर लूटपाट करने का मामला सामने आया है.

जानकारी के अनुसार कुछ शातिर लुटेरे व्यापारी के घर के पास घात लगाकर बैठे थे, जैसे ही व्यापारी अपने घर के करीब पहुंचा तो उससे करीब 65 हजार रुपये लूटकर बदमाश फरार हो गए. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है.
बता दें कि पावक महाजन निवासी मोहल्ला कश्मीरी रोजमर्रा की तरह शाम के वक्त नकदी से भरे दो बैग लेकर घर लौट रहा था. इस दौरान उसके घर के मुख्य द्वार के पास घात लगाए बैठे कुछ शातिरों ने पावक पर हमला कर दिया. उन्होंने पावक की आंखों में मिर्च पाउडर झोंककर दोनों बैग छीनने का प्रयास किया. हालांकि एक बैग छीनने में वे कामयाब हो गए लेकिन दूसरा बैग वे हासिल नहीं कर पाए.

हमला होते ही पावक ने शोर मचाना शुरू कर दिया. चिल्लाने की आवाज सुनते ही पावक के परिजनों सहित आसपास के लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और शातिरों का पीछा किया लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पावक सहित कुछ और लोगों के बयान दर्ज किए.

पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर व्यापारी के बयान दर्ज किए हैं. फिलहाल पुलिस ने अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

चंबा: अंतराष्ट्रीय मिंजर मेला 2019 के संपन्न होने के बाद चंबा शहर में चल रही व्यापारिक गतिविधियों के दौरान व्यापारी की आंखों में मिर्च पाउडर झोंककर लूटपाट करने का मामला सामने आया है.

जानकारी के अनुसार कुछ शातिर लुटेरे व्यापारी के घर के पास घात लगाकर बैठे थे, जैसे ही व्यापारी अपने घर के करीब पहुंचा तो उससे करीब 65 हजार रुपये लूटकर बदमाश फरार हो गए. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है.
बता दें कि पावक महाजन निवासी मोहल्ला कश्मीरी रोजमर्रा की तरह शाम के वक्त नकदी से भरे दो बैग लेकर घर लौट रहा था. इस दौरान उसके घर के मुख्य द्वार के पास घात लगाए बैठे कुछ शातिरों ने पावक पर हमला कर दिया. उन्होंने पावक की आंखों में मिर्च पाउडर झोंककर दोनों बैग छीनने का प्रयास किया. हालांकि एक बैग छीनने में वे कामयाब हो गए लेकिन दूसरा बैग वे हासिल नहीं कर पाए.

हमला होते ही पावक ने शोर मचाना शुरू कर दिया. चिल्लाने की आवाज सुनते ही पावक के परिजनों सहित आसपास के लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और शातिरों का पीछा किया लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पावक सहित कुछ और लोगों के बयान दर्ज किए.

पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर व्यापारी के बयान दर्ज किए हैं. फिलहाल पुलिस ने अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Intro:चंबा में व्यपारी की आँखों में मिर्ची डालकर लुटे 65 हजार शातिर फरार ,पुलिस ने किया अज्ञात लोगो ने खिलाफ मामला दर्ज

अंतराष्ट्रीय मिंजर मेला 2019 के संपन्न होने के बाद चंबा शहर में चल रही व्यापारिक गतिविधियों के दौरान एक व्यापारी की आंखों में मिर्च पाउडर झोंककर उससे लूटपाट करने का मामला सामने आया है। यह मामला शाम के वक्त का हैं है। रात कुछ शातिर व्यापारी के घर के पास घात लगाकर बेठे थे जैसे ही व्यापारी अपने घर के करीब पहुंचा तो व्यापरी से करीब 65 हजार रुपये की नकदी लूटकर फरार हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच आरंभ कर दी हैBody:पावक महाजन निवासी मोहल्ला कश्मीरी रोजमर्रा की भांति शाम के वक्त नकदी से भरे दो बैग लेकर घर लौट रहा था। इस दौरान उनके घर के मुख्य द्वार के पास घात लगाए बैठे कुछ शातिरों ने पावक पर हमला कर दिया। उन्होंने पावक की आंखों में मिर्च पाउडर झोंककर दोनों बैग छीनने का प्रयास किया। हालांकि एक बैग छीनने में वे कामयाब भी हो गए लेकिन दूसरा बैग वे हासिल नहीं कर पाए और मौके से फरार हो गए। हमला होते ही पावक ने शोर मचा दिया। उनके चिल्लाने की आवाज सुनते ही परिजनों सहित आसपास के लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और शातिरों का पीछा किया लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस दल मौके पर पहुंचा और पावक सहित अन्यों के बयान दर्ज किए। बहरहाल, चंबा शहर के बीचोंबीच हुई इस वारदात से लोगों में दहशत का माहौल है। लोगों ने आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।Conclusion:क्या कहते हैं थाना प्रभारी प्रशांत कुमार
पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर व्यापारी के बयान दर्ज किए हैं। साथ ही अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है। जल्द ही आरोपितों को पकड़ लिया जाएगा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.