चंबा: मंगलवार को भरमौर विधायक जियालाल कपूर ने विद्यालय के चार कमरों की आधारशिला रखी. विधायक ने कार्यक्रम में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि इन कमरों के निर्माण पर 40 लाख रुपये खर्च किये जाएंगे. उन्होंने कहा कि स्कूल में कन्याओं के लिए अतिरिक्त शौचालयों का निर्माण कार्य भी करवाया जा रहा है, जिसके लिए जनजाति उपयोजना के तहत धनराशि का प्रावधान भी किया गया है.
जियालाल कपूर ने मौके पर मौजूद लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि इस विद्यालय के इन कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर आरंभ किया जाए, ताकि छात्राओं को किसी भी प्रकार की विद्यालय में शैक्षणिक सत्र के दौरान कठिनाइयों का सामना ना करना पड़े.
इस मौके पर उन्होंने छात्राओं से आह्वान करते हुए कहा कि प्रतिस्पर्धा के इस युग में कठिन परिश्रम से शिक्षा ग्रहण करें और अपना उज्जवल भविष्य संवारे, ताकि विद्यालय के साथ-साथ मां-बाप व इलाके का भी नाम रोशन हो. इस मौके पर स्कूल प्रबंधन समिति की अध्यक्षा ने विद्यालय की समस्याओं से भी विधायक जियालाल कपूर को अवगत करवाया.
इस अवसर पर स्कूल की छात्राओं द्वारा रंगारंग मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया. छात्राओं की प्रस्तुति पर विधायक जियालाल कपूर ने अपनी विधायक ऐच्छिक निधि से 11 हजार रुपये देने की भी घोषणा की.