चंबा: जिला चंबा में तीन लोगों ने कोरोना से जंग जीत ली है. सोमवार को जिला में एक साथ सात मामले पॉजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया था, वहीं बुधवार को तीन लोग उपचार के बाद स्वस्थ होकर अपने घर वापिस लौटे.
चंबा में कोरोना संक्रमण के अब तक कुल 68 मामले सामने आ चुके हैं. इनमें से एक्टिव मामले 13 हैं. वहीं, 54 लोग स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं. इसके अलावा जो 13 मामले एक्टिव हैं उनका बालू स्थित आयुर्वेदिक अस्पताल में इलाज चल रहा है.
जिला में अब तक 8,968 लोगों की कोरोना संक्रमण को लेकर जांच हो चुकी है जिसमें से 68 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव जबकि 8,900 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है.
बता दें कि चंबा जिला में सबसे बेहतरीन रिकवरी रेट माना जा रहा है. वहीं, अन्य जिलों के मुकाबले चंबा में कोरोना के मामले कम हैं. स्वास्थ्य विभाग ने सोमवार को जांच के लिए सैंपल भेजे हैं, जिनकी रिपोर्ट बुधवार शाम को आना बाकी है.
क्या कहते है जिला स्वास्थ्य अधिकारी गुरमीत कटोच ?
चंबा जिला के जिला स्वास्थ्य अधिकारी गुरमीत कटोच का कहना है कि चंबा जिला में अभी तक 8 हजार 900 से अधिक कोरोना वायरस के टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 68 लोग संक्रमित पाए गए थे और 54 लोग ठीक हो कर घर जा चुके हैं.
ये भी पढ़ें: NIT हमीरपुर के निदेशक पर नियमों के विपरीत भर्ती करने पर गिरी गाज