चंबा: कोरोना के खिलाफ लड़ाई में ब्राह्मण प्रतिनिधि सभा चंबा ने भी मदद के लिए हाथ बढ़ाए हैं. ब्रह्मण प्रतिनिधि सभा की ओर से एक लाख रुपये की राशि का चेक डीसी विवेक भाटिया के माध्यम से मुख्यमंत्री राहत कोष में अंशदान के तौर पर भेजा गया है.
ब्राह्मण प्रतिनिधि सभा चंबा के प्रधान अजितेश शर्मा ने कहा कि भगवान परशुराम जयंती के उपलक्ष्य में मुख्यमंत्री राहत कोष में एक लाख रुपये का योगदान कोरोना महामारी के खिलाफ दिया गया है. उन्होंने साथ ही प्रदेश की तमाम जनता से अपील की है कि वह भी अपनी क्षमता अनुसार मुख्यमंत्री राहत कोष में राशि जमा करवाएं. इस महामारी से लड़ने के लिए पूरा देश एकजुटता का प्रमाण दे रहा है.
अजितेश शर्मा ने कहा कि लोग केंद्र और प्रदेश सरकार से जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें. अगर सरकारी कर्मचारी निरीक्षण के लिए आपके घर आए तो सही जानकारी दर्ज करवाएं. उन्होंने लोगों से आह्वान किया है कि लॉकडाउन की अवधि के दौरान घर में ही रहें और भीड़-भाड़ वाली जगह जाने से बचें.
गौरतलब है कि कोराना वायरस, लॉकडाउन के साथ-साथ इस वक्त पूरा देश आर्थिक संकट से भी जूझ रहा है. हालांकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को देशभर के मुख्यमंत्रियों से बातचीत के दौरान कहा कि देश में मौजूदा समय में अर्थव्यवस्था ठीक है, लेकिन इस बात में कोई दोराय नहीं है कि लॉकडाउन और कोरोना वायरस के चलते भारत के साथ-साथ विश्व के अन्य देशों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ा है.
ये भी पढ़ें: SPECIAL: लॉकडाउन में भी हिमाचल के अन्नदाताओं ने भर दिए अनाज के भंडार