शिमला: मंडी जिला के सुंदरनगर विधानसभा में पड़ने वाला बनेड़ -1 ऐसा मतदान केंद्र है जहां पर वोट डालने वाले सभी मतदाता केवल दिव्यांग होंगे. यह 100 प्रतिशत दिव्यांग मतदाताओं की संख्या वाला मतदान केंद्र है.
मौजूदा समय में प्रदेश में लगभग 34500 दिव्यांग मतदाता पंजीकृत हैं. इन मतदाताओं को मतदान करते समय कोई परेशानी न हो इसके लिए प्रदेश में 10 विशेष मतदान केंद्र बनाए गए हैं. यह व्यवस्था भारत निर्वाचन विभाग के आदेशानुसार हिमाचल में लागू की गई है. कांगड़ा में 2, मंडी में 2, हमीरपुर में 3, शिमला में 3 विशेष मतदाता केंद्र बनाए गए हैं.
दृष्टिबाधित वोटरों के लिए ब्रेल वोटिंग प्रणाली शुरू की गई है. उम्मीदवारों के नाम और चुनाव चिन्हों के साथ ब्रेल बैलेट पेपर बूथों पर उपलब्ध होंगे. इसके अलावा मतदाताओं को मतदान केंद्र में प्रवेश करने से पहले उम्मीदवारों के चुनाव चिन्ह और क्रम संख्याओं को पढ़ने की अनुमति होगी.