शिमला: शिमला में अब घरों से कूड़ा उठवाने के लिए लोगों को जेब ढीली करनी पड़ेगी. दरअसल नगर निगम ने कूड़ा शुल्क में दस फीसदी की बढ़ोतरी की है. हालांकि नगर निगम ने लोकसभा चुनाव से पहले ही कूड़ा शुल्क की दरों में वृद्धि कर दी थी, लेकिन नई दरों को लागू नहीं किया गया था.
नगर निगम घरों से कूड़ा उठाने के लिए लोगों से पहले 70 रुपये प्रति माह शुल्क लेता था, लेकिन अब कूड़ा शुल्क में बढ़ोतरी होने से लोगों को 80 रुपये शुल्क देना होगा. इसके अलावा ढाबों, कैंटीन पहले नगर निगम को 500 रुपये देते थे, लेकिन अब नई दरों के अनुसार 550 रुपये देने होंगे. साथ ही पीजी, गेस्ट हाउस, हॉस्टल्स से 880 रुपये नगर निगम वसूलेगा.
बता दें नगर निगम द्वारा कूड़ा उठाने के लिए डोर टू डोर गारवेज कलेक्शन किया जा रहा है. इससे नगर निगम को हर महीने 80 लाख रुपये की आमदनी होती है, जबकि कुछ लोग शुल्क नहीं दे रहे है, जिससे निगम को 30 लाख रुपये की हानि हो रही है.