नाहनः शनिवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की पच्छाद के सराहां में आयोजित जनसभा के दौरान मंच पर बीजेपी की एक वरिष्ठ नेत्री दयाल प्यारी के साथ बदसलूकी एक वीडियो सामने आया है. इस पूरे मामले को महिला नेत्री ने वरिष्ठ भाजपा नेता द्वारा किए गए इस व्यवहार को अशोभनीय करार देते हुए कहा कि महिला का सम्मान करना चाहिए.
दरअसल हुआ यूं कि जैसे ही मंच पर पहुंच कर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर लोगों का अभिवादन स्वीकार कर रहे थे, तो पूर्व जिला परिषद की चेयरमैन और वर्तमान में जिला परिषद सदस्य दयाल प्यारी भी मुख्यमंत्री के ठीक साथ खड़े होकर लोगों का अभिवादन स्वीकार करने लगीं. बस फिर क्या था, ये बात कृषि विपणन बोर्ड के अध्यक्ष व जामन की सैर पंचायत के प्रधान बलदेव भंडारी को यह बात नागवार गुजरी और उन्होंने आनन फानन में महिला नेत्री को धक्का देते हुए मुख्यमंत्री से अलग रखते हुए खुद वहां खड़े होकर लोगों का अभिवादन स्वीकार करने लगे और महिला नेत्री उनका मुंह ताकती रह गईं. यह पूरा मामला राजनीतिक गलियारों व लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है.
उधर ईटीवी संवाददाता से फोन पर बातचीत में पूछे जाने पर बीजेपी नेत्री दयाल प्यारी ने कहा कि इस मामले में वह क्या कह सकती हैं, बलदेव भंडारी बड़े नेता हैं. बस उन्हीं का मंच है और किसी का नहीं. भंडारी के ऐसा व्यवहार करने के पूछे सवाल पर दयाल प्यारी ने कहा कि भंडारी ने महिलाओं का सम्मान किया ही कब है. पार्टी का इसमें कोई लेना देना नहीं है, लेकिन वह बेचारे महिलाओं का मान सम्मान नहीं कर सकते हैं. इस तरह का व्यवहार होना नहीं चाहिए. दयाल प्यारी ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि भंडारी को लग रहा था कि वह ही आगे रहें, जबकि भंडारी एक पंचायत के प्रधान हैं और पूर्व में जिला परिषद की अध्यक्षा के साथ-साथ जिला परिषद की तीसरी बार सदस्य हैं.