शिमला: ज्युरी नेशनल हाईवे 05 पर भूस्खलन होने से 12 घंटों तक वाहनों की आवाजाही ठप रही, जिससे राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ा और वाहनों में ही रात गुजारनी पड़ी.
बता दें कि हाईवे पर भूस्खलन की वजह से चट्टानें गिर गई थी, जिससे सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गई. सड़क बंद होने से शिमला व काजा आने- जाने वाले लोग ज्युरी में फंसे रहे और वाहनों में अपनी रात गुजारी. वहीं, सूचना मिलने के बाद लोकनिर्माण विभाग की टीम मौके पर पहुंची और मार्ग को बहाल किया.
ये भी पढ़े: हलीणू वन बीट में फिर चली देवदार के पेड़ों पर कुल्हाड़ी, 2 गिरफ्तार
लोक निर्माण विभाग के कनिष्ठ अभियंता लारजु ने बताया कि चट्टानें गिरने से नेशनल हाईवे पर वाहनों की आवाजाही ठप हो गई थी. सूचना मिलने के बाद लोकनिर्माण विभाग की टीम मौके पर पहुंची और मार्ग को बहाल किया.