शिमला: प्रदेश के 6000 एचआरटीसी के पेंशनर ने नियमित पेंशन बहाली को लेकर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. एचआरटीसी सेवानिवृत्त कर्मचारी कल्याण संघ के अध्यक्ष राजिन्दर पाल के नेतृत्व में शुक्रवार को निगम पेंशनर्स ने पुराने बस अड्डे पर धरना-प्रदर्शन किया.
ये भी पढ़े: राजधानी के चौपाल शिमला मार्ग पर नाले में लुढ़की कार, एक की मौके पर मौत
इस दौरान राजिन्दर पाल ने कहा कि पेंशनर को 2013 के बाद आज तक नियमित रूप से एक डेट को पेंशन नहीं आई है. महीने में कभी 28 को तो कभी 25 तारीख को पेंशन आती है. जबकि पहले 1 या 2 को पेंशन मिल जाती थी. पेंशनरों का डीए व आईआर भी 2 साल से पेन्डिंग है.
संगठन ने सरकार से मांग की है कि उन्हें नियमति रूप से एक डेट को पेंशन दी जाए. कर्मचारी संघ ने सरकार से डीए और आईआर देने की भी मांग की. एचआरटीसी सेवानिवृत्त कर्मचारी कल्याण संघ ने मांगें पूरी नहीं पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है.