कुल्लू: लोकसभा चुनाव के चलते प्रदेश में अपने-अपने प्रत्याशियों के लिए केंद्रीय मंत्रियों ने दौरे तेज कर दिए हैं. इसी कड़ी में कुल्लू के रथ मैदान में केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह एक जनसभा को संबोधित करेंगे और मंडी संसदीय क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी रामस्वरूप शर्मा के लिए भी चुनाव प्रचार करेंगे.
जिला कुल्लू भाजपा के अध्यक्ष भीम सेन शर्मा ने बताया कि केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह का एक दिवसीय दौरा द्वारा फाइनल हो गया है और गुरुवार को वो ढालपुर के रथ मैदान में विशाल जनसभा के संबोधित करेंगे. उन्होंने बताया कि रथ मैदान में बड़ा पंडाल लगाया जा रहा है और भाजपा कार्यकर्ता भी इसमें पूरा सहयोग दे रहे है.
ये भी पढ़ें: अमित शाह बोले- 'खुद को भगवान ना समझें ममता'
इसके अलावा जिला भर के सभी कार्यकर्ताओं को संदेश दिया गया है, ताकि आम जनमानस भी भारी संख्या में रथ मैदान में आकर केंद्र सरकार की नीतियों के बारे में जानकारी ले सकें.