शिमला: प्रदेश में अब तक बारिश सामान्य से कम हो रही है लेकिन अब मानसून रफ्तार पकड़ने वाला है. जिससे प्रदेश में भारी बारिश का दौर शुरू होने वाला है.
राजधानी शिमला में शनिवार को बूंदाबांदी होती रही और दोहपर बाद से बारिश का दौर शुरू हुआ. मौसम विभाग के अनुसार 26 जुलाई तक बारिश की संभावना है, जबकि 25 और 26 जुलाई को भारी बारिश की चेतावनी भी जारी की है.
मौसम विभाग के वैज्ञानिक मनीष राय ने बताया कि प्रदेश में एक सप्ताह के लिए पूर्वानुमान जारी किया गया है. इसी दौरान अधिकतर क्षेत्रों में बारिश होगी. उन्होंने बताया कि प्रदेश में अभी तक मानसून धीमी गति से चल रहा है, लेकिन कुछ दिनों में मानसून रफ्तार पकड़ेगा और प्रदेश में भारी बारिश होगी.