शिमला: प्रदेश शिक्षा विभाग ने एचपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट 2019 के लिए अपना एजुकेशन प्लान तैयार कर लिया है. शिक्षा विभाग ने प्रदेश ने विश्व स्तर के 10 बड़े आवासीय स्कूल और 10 विश्वविद्यालय, कॉलेज खोलने की योजना बनाई है.
विभाग ने ये भी तय कर लिया है कि प्लान के तहत बनने वाले शिक्षण संस्थानों में क्या विषय पढ़ाए जाएंगे. अपने प्लान ने इन्वेस्टर्स को आकर्षित करने के लिए शिक्षा विभाग ने हिमाचल की विशेषताओं को भी शामिल किया है, जिससे कि इन्वेस्टर्स यहां शिक्षण संस्थान खोलने के लिए इन्वेस्ट करने में अपनी रुचि दिखाए.
योजना में फाइन आर्ट्स,परफार्मिंग आर्ट्स, योगा स्टडीज, स्पोर्ट्स एंड फिजिकल एडुकेशन, जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन, हाई एटिट्यूड ट्रेनिंग, साइंस सेंटर, कॉमर्स,फाइनेंस,मैनेजमेंट स्टडीज जैसे विषय शामिल है. इसके अलावा इंस्टीट्यूट ऑफ पर्सनालिटी डेवलपमेंट, डिजिटल लर्निंग, ई लर्निंग,इंस्टीट्यूट ऑफ डिजिटल एजुकेशन सॉल्यूशन और इंस्टीट्यूट ऑफ सॉ दी स्किल्स भी शामिल किये जाने हैं.
विभाग अपने इस प्लान को मात्र स्कूल, कॉलेज और विश्वविद्यालयों तक ही सीमित नहीं रखा है, बल्कि टेक्निकल इंस्टिट्यूट, नॉन टेक्निकल ओर ऑफ बीट कोर्सेज को भी अपने प्लान का हिस्सा बनाया गया है. इसमें फाइनेंस, इन्वेस्टमेंट, मार्केटिंग, एडवरटाइजिंग, कम्युनिकेशन, सीए, सीएफए, एफआरएम, फाइनेंस एकाउंटिंग, ब्यूटी केयर, फोटोग्राफी सहित अन्य कोर्सेज शामिल किए हैं. इसके साथ ही हिमाचल में वर्ल्ड क्लास योगा एंड स्पिरिचुअल सेन्टर का भी प्रपोजल में जिक्र किया गया है.
विभाग ने प्रशासनिक और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में मददगार कोचिंग सेंटर्स को भी अपने ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट के लिए तैयार किए गए प्रोपोजल का हिस्सा बनाया है. अब देखना है कि कितने इन्वेस्टर्स इसे देख कर आकर्षित हो पाते हैं.