शिमला: विवादित बयान पर चुनाव आयोग ने प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती को एडवाइजरी जारी की है. चुनाव आयोग द्वारा सत्ती को जारी एडवाइजरी में कहा गया है कि वह उचित व्यवहार करें.
दरअसल चुनाव आयोग ने डेरा, बाबा, हिंदू देवी-देवताओं और बाकी लोगों के बारे में आवांछित टिप्पणी करने को लेकर भाजपा अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती को एडवाइजरी जारी की है. चुनाव आयोग के आदेश पर चुनाव अधिकारी मंडी ऋग्वेद ठाकुर की ओर से सत्ती को एडवाइजरी जारी की है.
बता दें कि सतपाल सिंह सत्ती पर चुनाव आयोग की ओर जनसभाओं में अपशब्दों का इस्तेमाल करने पर 48 घंटों तक प्रचार करने पर पाबंदी लगाई थी. इसके बाद उन्हें चेतावनी जारी की गई थी और अब चुनाव आयोग ने सती के लिए एडवाइजरी जारी की है.
इसके अलावा चुनाव आयोग ने आईटीबीपी की वर्दी पहनकर भाजपा में शामिल होने वाले आईटीबीपी के पूर्व अधिकारी के मामले में डीआईजी आईटीबीपी तारादेवी को चिट्ठी लिखकर पूछा है कि क्या कोई अधिकारी वर्दी में किसी राजनीतिक दल में शामिल हो सकता है. इसके अलावा यह भी पूछा है कि इस बावत आईटीबीपी के नियम क्या हैं.
एडीएम कांगड़ा की ओर प्रदेश के मुख्य चुनाव आधिकारी को भेजी चिट्ठी में कहा गया है कि आईटीबीपी की ओर से जवाब आने के बाद इस मामले में आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.