ETV Bharat / state

विवादित बयान पर EC ने सत्ती को जारी की एडवाइजरी, भाषण में शब्दों के साथ बातों का रखें विशेष ख्याल

विवादित बयान पर चुनाव आयोग ने प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती को एडवाइजरी जारी की है. चुनाव आयोग द्वारा सत्ती को जारी एडवाइजरी में कहा गया है कि वह उचित व्यवहार करें.

सतपाल सिंह सत्ती, प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष (फाइल फोटो)
author img

By

Published : Apr 30, 2019, 7:20 PM IST

शिमला: विवादित बयान पर चुनाव आयोग ने प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती को एडवाइजरी जारी की है. चुनाव आयोग द्वारा सत्ती को जारी एडवाइजरी में कहा गया है कि वह उचित व्यवहार करें.

satpal singh satti (file photo)
सतपाल सिंह सत्ती, प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष (फाइल फोटो)

दरअसल चुनाव आयोग ने डेरा, बाबा, हिंदू देवी-देवताओं और बाकी लोगों के बारे में आवांछित टिप्पणी करने को लेकर भाजपा अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती को एडवाइजरी जारी की है. चुनाव आयोग के आदेश पर चुनाव अधिकारी मंडी ऋग्वेद ठाकुर की ओर से सत्ती को एडवाइजरी जारी की है.

बता दें कि सतपाल सिंह सत्ती पर चुनाव आयोग की ओर जनसभाओं में अपशब्दों का इस्तेमाल करने पर 48 घंटों तक प्रचार करने पर पाबंदी लगाई थी. इसके बाद उन्हें चेतावनी जारी की गई थी और अब चुनाव आयोग ने सती के लिए एडवाइजरी जारी की है.

इसके अलावा चुनाव आयोग ने आईटीबीपी की वर्दी पहनकर भाजपा में शामिल होने वाले आईटीबीपी के पूर्व अधिकारी के मामले में डीआईजी आईटीबीपी तारादेवी को चिट्ठी लिखकर पूछा है कि क्या कोई अधिकारी वर्दी में किसी राजनीतिक दल में शामिल हो सकता है. इसके अलावा यह भी पूछा है कि इस बावत आईटीबीपी के नियम क्या हैं.

एडीएम कांगड़ा की ओर प्रदेश के मुख्य चुनाव आधिकारी को भेजी चिट्ठी में कहा गया है कि आईटीबीपी की ओर से जवाब आने के बाद इस मामले में आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

शिमला: विवादित बयान पर चुनाव आयोग ने प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती को एडवाइजरी जारी की है. चुनाव आयोग द्वारा सत्ती को जारी एडवाइजरी में कहा गया है कि वह उचित व्यवहार करें.

satpal singh satti (file photo)
सतपाल सिंह सत्ती, प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष (फाइल फोटो)

दरअसल चुनाव आयोग ने डेरा, बाबा, हिंदू देवी-देवताओं और बाकी लोगों के बारे में आवांछित टिप्पणी करने को लेकर भाजपा अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती को एडवाइजरी जारी की है. चुनाव आयोग के आदेश पर चुनाव अधिकारी मंडी ऋग्वेद ठाकुर की ओर से सत्ती को एडवाइजरी जारी की है.

बता दें कि सतपाल सिंह सत्ती पर चुनाव आयोग की ओर जनसभाओं में अपशब्दों का इस्तेमाल करने पर 48 घंटों तक प्रचार करने पर पाबंदी लगाई थी. इसके बाद उन्हें चेतावनी जारी की गई थी और अब चुनाव आयोग ने सती के लिए एडवाइजरी जारी की है.

इसके अलावा चुनाव आयोग ने आईटीबीपी की वर्दी पहनकर भाजपा में शामिल होने वाले आईटीबीपी के पूर्व अधिकारी के मामले में डीआईजी आईटीबीपी तारादेवी को चिट्ठी लिखकर पूछा है कि क्या कोई अधिकारी वर्दी में किसी राजनीतिक दल में शामिल हो सकता है. इसके अलावा यह भी पूछा है कि इस बावत आईटीबीपी के नियम क्या हैं.

एडीएम कांगड़ा की ओर प्रदेश के मुख्य चुनाव आधिकारी को भेजी चिट्ठी में कहा गया है कि आईटीबीपी की ओर से जवाब आने के बाद इस मामले में आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

शिमला। चुनाव आयोग ने सतपाल सत्ती को एडवाइजरी जारी करते हुए कहा कि वह उचित व्यवहार करे। राजनीतिक दलों के नेताओं से उचित व्यवहार की उम्मीद की जाती है।
उन्होंने सती को सलाह दी है कि वह भविष्य में अपने भाषणों में शब्दों के चयन को लेकर सावधानी बरते,  ताकि शांतिपूर्ण व निष्पक्ष तरीके से चुनाव हो सके। 

दरअसल चुनाव आयोग ने डेरों,बाबाओं,हिंदू देवी-देवताओं और बाकी लोगों के बारे में आवांछित 

टिप्पणियां करने को लेकर भाजपा अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती एडवाइजरी जारी की है। चुनाव आयोग के 

आदेशों पर चुनाव अधिकारी मंडी ऋग्वेद ठाकुर की ओर से सती को जारी एडवाइजरी की है 

याद रहे सती पर चुनाव आयोग की ओर जनसभाओं में अपशब्दों का इस्तेमाल करने पर 48 घंटों तक 

प्रचार करने पर पाबंदी लगाई थी। इसके बाद उन्हें चेतावनी जारी की गई थी। चुनाव आयोग ने अब 

सती के लिए एडवाइजरी जारी की है।

इसके अलावा चुनाव आयोग ने आइटीबीपी के सहायक कमाडेंट के वर्दी में भाजपा में शामिल होने 

मामले में डीआइजी आइटीबीपी तारादेवी को चिटठी लिख पूछा है कि क्या कोई अधिकारी वर्दी में किसी 

राजनीतिक दल में शामिल हो सकता है। इसके अलावा यह भी पूछा है कि इस बावत आइटीबीपी के 

नियम क्या है। एडीएम कांगड़ा की ओर पद्रेश के मुख्य चुनाव आधिकारी को भेजी चिटठी में कहा गया है 

कि आइटीबीपी की ओर से जवाब आने के बाद इस मामले में आगे की कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। 
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.