शिमला: हिमाचल पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ चलाए गए अभियान के साथ बॉलीबुड अभिनेत्री दीया मिर्जा भी जुड़ गई हैं. दीया मिर्जा ने हिमाचल पुलिस के इस अभियान की सराहना की और लोगों को इस अभियान से जुड़ने की अपील भी की है.
इन दिनों हिमाचल भारत-पाक रिश्तों पर बन रही वेब सीरीज 'काफिर' की शूटिंग के लिए अभिनेत्री दीया मिर्जा और अभिनेता मोहित रैना किन्नौर के सांगला की वादियों में पहुंचे हैं. शूटिंग करने पहुंची दीया मिर्जा को नशे के खिलाफ पुलिस के अभियान के बारे में जानकारी मिली तो वे भी इस अभियान के साथ जुड़ गईं और प्रदेश के लोगों के लिए अपना संदेश भी दिया.
अपने संदेश में उन्होंने लोगों को नशा से दूर रहने की अपील की और कहा कि नशा मुक्त जीवन जिएं और नशे से दूर रहें. शुरआत में नशा आसन लगता है लेकिन बाद में ये जिन्दगी और परिवारों को खत्म कर देता है. उन्होंने लोगो से अपील की कि न खुद नशा करें और न औरों को करने दें.
उन्होंने कहा कि पुलिस के इस अभियान के साथ हिमाचल के सभी लोगों को जुड़ना चाहिए और नशे की इस बीमारी को समाज से उखाड़ फेंकना चाहिए.