ETV Bharat / state

HP पुलिस की इस मुहिम के साथ जुड़ी दिया मिर्जा, अपने संदेश में लोगों से खास अपील - लोगों से अपील

हिमाचल पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ चलाए गए अभियान के साथ बॉलीबुड अभिनेत्री दीया मिर्जा भी जुड़ गई हैं. दीया मिर्जा ने हिमाचल पुलिस के इस अभियान की सराहना की और लोगों को इस अभियान से जुड़ने की अपील भी की है.

दीया मिर्जा, अभिनेत्री
author img

By

Published : Apr 13, 2019, 6:33 PM IST

शिमला: हिमाचल पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ चलाए गए अभियान के साथ बॉलीबुड अभिनेत्री दीया मिर्जा भी जुड़ गई हैं. दीया मिर्जा ने हिमाचल पुलिस के इस अभियान की सराहना की और लोगों को इस अभियान से जुड़ने की अपील भी की है.

diya mirza
दीया मिर्जा, अभिनेत्री

इन दिनों हिमाचल भारत-पाक रिश्तों पर बन रही वेब सीरीज 'काफिर' की शूटिंग के लिए अभिनेत्री दीया मिर्जा और अभिनेता मोहित रैना किन्नौर के सांगला की वादियों में पहुंचे हैं. शूटिंग करने पहुंची दीया मिर्जा को नशे के खिलाफ पुलिस के अभियान के बारे में जानकारी मिली तो वे भी इस अभियान के साथ जुड़ गईं और प्रदेश के लोगों के लिए अपना संदेश भी दिया.

दीया मिर्जा, अभिनेत्री

अपने संदेश में उन्होंने लोगों को नशा से दूर रहने की अपील की और कहा कि नशा मुक्त जीवन जिएं और नशे से दूर रहें. शुरआत में नशा आसन लगता है लेकिन बाद में ये जिन्दगी और परिवारों को खत्म कर देता है. उन्होंने लोगो से अपील की कि न खुद नशा करें और न औरों को करने दें.

उन्होंने कहा कि पुलिस के इस अभियान के साथ हिमाचल के सभी लोगों को जुड़ना चाहिए और नशे की इस बीमारी को समाज से उखाड़ फेंकना चाहिए.

शिमला: हिमाचल पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ चलाए गए अभियान के साथ बॉलीबुड अभिनेत्री दीया मिर्जा भी जुड़ गई हैं. दीया मिर्जा ने हिमाचल पुलिस के इस अभियान की सराहना की और लोगों को इस अभियान से जुड़ने की अपील भी की है.

diya mirza
दीया मिर्जा, अभिनेत्री

इन दिनों हिमाचल भारत-पाक रिश्तों पर बन रही वेब सीरीज 'काफिर' की शूटिंग के लिए अभिनेत्री दीया मिर्जा और अभिनेता मोहित रैना किन्नौर के सांगला की वादियों में पहुंचे हैं. शूटिंग करने पहुंची दीया मिर्जा को नशे के खिलाफ पुलिस के अभियान के बारे में जानकारी मिली तो वे भी इस अभियान के साथ जुड़ गईं और प्रदेश के लोगों के लिए अपना संदेश भी दिया.

दीया मिर्जा, अभिनेत्री

अपने संदेश में उन्होंने लोगों को नशा से दूर रहने की अपील की और कहा कि नशा मुक्त जीवन जिएं और नशे से दूर रहें. शुरआत में नशा आसन लगता है लेकिन बाद में ये जिन्दगी और परिवारों को खत्म कर देता है. उन्होंने लोगो से अपील की कि न खुद नशा करें और न औरों को करने दें.

उन्होंने कहा कि पुलिस के इस अभियान के साथ हिमाचल के सभी लोगों को जुड़ना चाहिए और नशे की इस बीमारी को समाज से उखाड़ फेंकना चाहिए.




हिमाचल पुलिस की नशे के खिलाफ मुहीम के साथ जुडी दिया मिर्जा , नशे का दूर रहने का दिया सन्देश , हिमाचल पुलिस के इस कदम की सरहना 

शिमला ! हिमाचल  पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ चलाए गए अभियान के साथ बॉलीबुड अभिनेत्री दीया मिर्जा भी जुड़ गई है ! दीया मिर्जा ने हिमाचल पुलिस के इस अभियान की सरहना की और लोगो को इस अभियान से जुड़ने की अपील भी की । इन दिनों हिमाचल भारत-पाक रिश्तों पर बन रही वेब सीरीज ‘काफिर’ की शूटिंग के लिए बॉलीवुड अभिनेत्री दीया मिर्जा और अभिनेता मोहित रैना किन्नौर के  सांगला की वादियों में पहुचे है । शूटिंग करने पहुची दीया  मिर्जा को नशे के खिलाफ   पुलिस के अभियान के बारे में  जानकारी मिली तो वे भी इस अभियान के साथ जुड़ गई और प्रदेश के लोगो के लिए पुलिस को अपना सन्देश भी दिया ।अपने सन्देश में उन्होंने  लोगो को नशा से दूर रहने की विनती की और कहा कि नशा मुक्त जीवन जिए और नशे से दूर रहे । शुरआत में नशा आसन लगता है लेकिन बाद में ये जिन्दगी और परिवारों को खत्म कर देता है ! उन्होंने लोगो से अपील की कि न खुद नशा करे और न ओरो को करने दे ! उन्होंने हिमाचल और किन्नौर पुलिस के  इस नशे की बिमारी के  के खिलाफ पुलिस ने जो  अभियान शुरू किया है इसके साथ हिमाचल के सभी लोगो को जुड़ना चाहिए और इस नशे की बीमारी को समाज से उखड फैकना चाहिए ! उन्होंने लोगो को भी पुलिस की मदद करने की अपील भी की ! 
  बता दे निर्देशक सोनम नायर पूरी यूनिट के साथ  पिछले पांच दिन से  फिल्म की शूटिंग कर रहे   हैं। सांगला और रिकांगपिओ में फिल्म के कई सीन फिल्माए गए  हैं।
अभिनेत्री दीया मिर्जा और मोहित रैना पीओके में रहते हैं। इस बीच फिल्म की अभिनेत्री किन्हीं कारणों से आत्महत्या की कोशिश करती है और झेलम नदी में कूद जाती है। भारतीय सेना उसे किसी तरह बचा लेती है। यहीं से फिल्म की कहानी शुरू होती है।

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.