ETV Bharat / state

बारिश की वजह से IGMC रोड का डंगा ढहा, लोगों को हो रही परेशानी - आईजीएमसी मार्ड

बारिश की वजह से लक्कड़ बाजार से आईजीएमसी को जाने वाले मार्ग का डंगा गिर गया है. डंगा गिरने कारण यहां से आने जाने वाले लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा है.

आईजीएमसी मार्ग का गिरा डंगा
author img

By

Published : May 2, 2019, 9:16 PM IST

Updated : May 2, 2019, 9:52 PM IST

शिमला: बारिश की वजह से लक्कड़ बाजार से आईजीएमसी को जाने वाले मार्ग का डंगा गिर गया है. डंगा गिरने कारण यहां से आने जाने वाले लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा है. इस वजह से रिज व लक्कड़ बाजार से आईजीएमसी जाने वाली मार्ग पर खतरा पैदा हो गया है.

danger on IGMC route
आईजीएमसी मार्ग का गिरा डंगा

बता दें कि हर रोज यहां से दर्जनों गाड़ियां गुजरती हैं और आईजीएमसी के लिए भी यह सड़क जाती है. वहीं, संजौली के लिए एचआरटीसी की टैक्सी भी दिन भर चलती है. ऐसे में अब इस मार्ग पर चलना खतरे से खाली नहीं है. प्रशासन की ओर से सड़क पर लकड़ी के डंडे लगा कर खतरे वाले एरिया को बाधित कर दिया है.

आईजीएमसी मार्ग का गिरा डंगा

शिमला: बारिश की वजह से लक्कड़ बाजार से आईजीएमसी को जाने वाले मार्ग का डंगा गिर गया है. डंगा गिरने कारण यहां से आने जाने वाले लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा है. इस वजह से रिज व लक्कड़ बाजार से आईजीएमसी जाने वाली मार्ग पर खतरा पैदा हो गया है.

danger on IGMC route
आईजीएमसी मार्ग का गिरा डंगा

बता दें कि हर रोज यहां से दर्जनों गाड़ियां गुजरती हैं और आईजीएमसी के लिए भी यह सड़क जाती है. वहीं, संजौली के लिए एचआरटीसी की टैक्सी भी दिन भर चलती है. ऐसे में अब इस मार्ग पर चलना खतरे से खाली नहीं है. प्रशासन की ओर से सड़क पर लकड़ी के डंडे लगा कर खतरे वाले एरिया को बाधित कर दिया है.

आईजीएमसी मार्ग का गिरा डंगा
Intro:आइजीएमसी मांर्ग पर डंगा गिरा खतरे में सड़क
शिमला।
प्रदेश के एकमात्र अस्प्ताल आइजीएमसी के लिए लक्कड़ बाजार से जाने वाले मांर्ग पर बारिश के कारण डंगा गिरने से सड़क पर खतरा पैदा हो गया है।


Body:जानकारी के अनुसार बुधवार दोपहर बाद आइजीएमसी को जाने वाला मांर्ग का डंगा गिर गया है। जिसके रिज व लक्कड़ बाजार से आईजीएजसी जाने को।जाने वाला मांर्ग पर सड़क का डंगा गिरने से सड़क को खतरा पैदा हो गया है। बुधवार को आईजीएंसी के समीप उस समय अफरा तफरी मच गई जब सड़क का डंगा अचानक गिरने लगा और लोग डर गए कि कहि मुख्य सड़क ना गिर जाए। आइजीएमसी के लिए प्रतिदिन इस मांर्ग से दर्जनों गाड़िया आती जाती है वही संजौली के लिए एचआरटीसी की टैक्सी भी दिन भर चलती है ऐसे में अब सड़क पर चलना खतरे भरा हो गया है।


Conclusion: प्रशासन की ओर से सड़क पर लकड़ी के डंडे लगा कर खतरे वाले एरिया को बाधित कर दिया है।
Last Updated : May 2, 2019, 9:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.