बिलासपुर: घुमारवीं नगर परिषद के वार्ड पांच बजोहा में युवक मंडल की ओर से वार्ड के बावड़ियों की सफाई की गई हैं. यह सफाई युवक मड़ल के प्रधान विशाल शर्मा के नेतृत्व में कि गई. सफाई करने का उद्देश्य वार्ड के लोगों को स्वच्छ पानी उपलब्ध करवाना है.
प्रशासन की ओर से लोगों को सुबह-शाम पानी उपलब्ध करवाया जाता है, लेकिन इससे प्राकृतिक संसाधनों की अनदेखी हो रही हैं. समाज के सभी लोगों की जिम्मेदारी है कि प्राकृतिक संसाधनों को पुर्नजीवित रखें, जिससे भविष्य में हमारी आने वाली पीढ़ियों को पानी की समस्या न हो.
जानकारी देते हुए युवक मंडल के प्रधान विशाल शर्मा ने कहा कि इससे पहले भी युवक मड़ल की ओर से वार्ड को साफ-सुथरा रखने के लिए सफाई अभियान चलाया गया था, जिससे वार्ड को साफ रखा जा सके.
प्रधान ने कहा कि आगे भी इस तरह के अभियान चलाए जाएंगे. लोगों की सुविधा के लिए युवा हमेशा तत्पर हैं. उन्होंने कहा कि सफाई व्यवस्था रहने से लोगों को बीमारियों से भी निजात मिलेगी.
प्रधान विशाल शर्मा ने कहा कि कोरोना काल में सफाई व्यवस्था बहुत ही अवश्यक है. विश्वभर के साथ-साथ देश व प्रदेश भी कोरोना संकट से जूझ रहा है. ऐसे में अपने आसपास सफाई रखने से आप काफी हद तक कोरोना से बनें रह सकते है.
उन्होंने कहा कि अभियान के अगले चरण में वार्ड में पौधारोपण कैंपेन का आयोजन किया जाएगा और इस दौरान वार्ड में अधिक से अधिक पौधे लगाने का लक्षय रखा जाएगा.
ये भी पढ़ें: कम्युनिस्ट पार्टी समेत कई संबधित संगठनों का केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन