ETV Bharat / state

स्वास्थ्य विभाग में कथित घोटाले को लेकर यूथ कांग्रेस ने किया प्रदर्शन, राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन

यूथ कांग्रेस बिलासपुर ने उपायुक्त परिसर के बाहर प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. नारेबाजी करते हुए यूथ कांग्रेस के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री से इस्तीफे की मांग की.

Youth Congress Bilaspur
यूथ कांग्रेस बिलासपुर
author img

By

Published : Jun 15, 2020, 7:18 PM IST

बिलासपुर: स्वास्थ्य विभाग में हुए कथित घोटाले को लेकर यूथ कांग्रेस बिलासपुर ने उपायुक्त परिसर के बाहर प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. नारेबाजी करते हुए यूथ कांग्रेस के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री से इस्तीफे की मांग की. पदाधिकारियों का कहना है कि कोरोना वायरस महामारी के समय स्वास्थ्य विभाग में हुआ घोटाला बहुत ही निंदनीय है.

इस समय सरकार को हर एक कार्य पारदर्शी के साथ करना चाहिए, लेकिन सरकार के कर्मचारी इतने बड़े घोटाले को बहुत अच्छे से अंजाम दे रहे हैं, ऐसे में कार्यकर्ताओं का यह भी कहना है कि प्रदेश का स्वास्थ्य मंत्रालय स्वयं मुख्यमंत्री के पास है तो मुख्यमंत्री को अपने तुरंत प्रभाव से त्याग पत्र देना चाहिए.

वीडियो.

यूथ कांग्रेस ने मामले को लेकर उपायुक्त बिलासपुर राजेश्वर गोयल के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भी सौंपा. ज्ञापन में मांग की है कि इस सारे मामले की तुरंत प्रभाव से जांच होनी चाहिए. साथ ही इस मामले पर संलिप्त सभी पर कार्रवाई होनी चाहिए. अगर पीपीई किट की करें या फिर कोरोना संबंधित स्वास्थ्य उपकरणों की हर एक जगह पर स्वास्थ्य विभाग शामिल है.

यूथ कांगेस ने मांग पत्र में लिखा है कि स्वास्थ्य निदेशक जोकि 31 मई 2020 को पद से सेवानिवृत्त होने वाले थे उनके सेवा विस्तार देने के लिए भाजपा नेता द्वारा ही सरकार की पैरवी की जा रही थी, जिससे ऐसा प्रतीत होता है कि इस घोटाले के तार भाजपा सरकार से जुड़े हुए हैं. इस घोटाले के उजागर होने के बाद विपक्ष के दबाव के चलते भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष को भी अपने संगठन पद से इस्तीफा देना पड़ा है.

बता दें कि पिछले दिनों हिमाचल प्रदेश में एक ऑडियो क्लिप वायरल हुआ था, जिसमें स्वास्थ्य निदेशक डॉक्टर एके गुप्ता कथित तौर पर बिंदल के करीबी से पांच लाख रुपये की रिश्वत मांग रहे थे. ये मामला सामने आने के बाद तत्कालीन बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष राजीव बिंदल ने नैतिकता का हवाला देते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया था.

बिलासपुर: स्वास्थ्य विभाग में हुए कथित घोटाले को लेकर यूथ कांग्रेस बिलासपुर ने उपायुक्त परिसर के बाहर प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. नारेबाजी करते हुए यूथ कांग्रेस के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री से इस्तीफे की मांग की. पदाधिकारियों का कहना है कि कोरोना वायरस महामारी के समय स्वास्थ्य विभाग में हुआ घोटाला बहुत ही निंदनीय है.

इस समय सरकार को हर एक कार्य पारदर्शी के साथ करना चाहिए, लेकिन सरकार के कर्मचारी इतने बड़े घोटाले को बहुत अच्छे से अंजाम दे रहे हैं, ऐसे में कार्यकर्ताओं का यह भी कहना है कि प्रदेश का स्वास्थ्य मंत्रालय स्वयं मुख्यमंत्री के पास है तो मुख्यमंत्री को अपने तुरंत प्रभाव से त्याग पत्र देना चाहिए.

वीडियो.

यूथ कांग्रेस ने मामले को लेकर उपायुक्त बिलासपुर राजेश्वर गोयल के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भी सौंपा. ज्ञापन में मांग की है कि इस सारे मामले की तुरंत प्रभाव से जांच होनी चाहिए. साथ ही इस मामले पर संलिप्त सभी पर कार्रवाई होनी चाहिए. अगर पीपीई किट की करें या फिर कोरोना संबंधित स्वास्थ्य उपकरणों की हर एक जगह पर स्वास्थ्य विभाग शामिल है.

यूथ कांगेस ने मांग पत्र में लिखा है कि स्वास्थ्य निदेशक जोकि 31 मई 2020 को पद से सेवानिवृत्त होने वाले थे उनके सेवा विस्तार देने के लिए भाजपा नेता द्वारा ही सरकार की पैरवी की जा रही थी, जिससे ऐसा प्रतीत होता है कि इस घोटाले के तार भाजपा सरकार से जुड़े हुए हैं. इस घोटाले के उजागर होने के बाद विपक्ष के दबाव के चलते भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष को भी अपने संगठन पद से इस्तीफा देना पड़ा है.

बता दें कि पिछले दिनों हिमाचल प्रदेश में एक ऑडियो क्लिप वायरल हुआ था, जिसमें स्वास्थ्य निदेशक डॉक्टर एके गुप्ता कथित तौर पर बिंदल के करीबी से पांच लाख रुपये की रिश्वत मांग रहे थे. ये मामला सामने आने के बाद तत्कालीन बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष राजीव बिंदल ने नैतिकता का हवाला देते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.