बिलासपुरः जिला बिलासपुर के विभिन्न भागों की स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी महिलाओं ने बुधवार को डीसी कार्यालय परिसर में हाट बाजार में तैयार सामान एवं खाद्य वस्तुओं को प्रदर्शित किया. स्वयं सहायता समूह की सदस्यों ने कोविड-19 के कारण करीब चार महीने बाद फिर से स्टॉल लगाएं हैं.
इस दौरान स्वयं सहायता समूहों की ओर से विभिन्न किस्मों के आचार, मैदे से बनने वाली मठियां, सेवियां, गर्म मसाले, हलदी सहित अन्य वस्तुएं हाट बाजार में लगाई गई. वहीं, स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी महिलाओं ने बताया कि उनके द्धारा विभिन्न तरह का सामान तैयार किया जाता है. कोरोना वायरस के चलते वे अपना सामान का प्रदर्शन नहीं कर पाए थे, लेकिन अब एक बार फिर स्टॉल लगाए गए हैं.
गौरतलब है कि इससे पहले यहां पर हर महीने की पांच तारीख को हाट बाजार स्वयं सहायता समूहों द्वारा लगाया जाता रहा है. इससे जहां महिलाएं आत्म निर्भर हुईं हैं. वहीं, वे आर्थिक रूप से मजबूत भी हुईं हैं, लेकिन कोरोना माहमारी के चलते चार महीनों से खुद तैयार किए हुए विभिन प्रकार की खाद्य सामग्री को बाजारों में पहुंचाने के लिए रोक लगी हुई थी.
अब प्रशासन की ओर से अनुमति मिलने के बाद उपायुक्त कार्यालय के बाहर फिर से सामान बेचा जा रहा है. इससे जहां पर आने वाले हर व्यक्ति खुद तैयार किया हुआ सामान खरीद रहे हैं और इनके द्वारा तैयार किए हुए खाद्य सामग्री का लोग सराहना भी कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- NSUI ने महात्मा गांधी की प्रतिमा को सौंपा मांग पत्र, प्रदेश सरकार पर लगाए ये आरोप
ये भी पढ़ें- आयुष्मान-हिम केयर योजना के तहत SRL लैब में नहीं हो टेस्ट, वसूली जा रही फीस