बिलासपुर: करवा चौथ व्रत की खरीदारी के लिए बिलासपुर शहर के बाजारों में रौनक दिखाई दे रही है. कोरोना काल में काफी लंबे समय तक बंद रहे बाजारों में एक बार फिर रौनक लौट आई है. त्योहारी सीजन और करवा चौथ व्रत के चलते महिलाएं दुकानों में जमकर खरीददारी करती दिखाई दे रही हैं.
इससे पहले लॉकडाउन के कारण व्यापारियों का नुकसान हो रहा था. वहीं, अब त्योहारी सीजन में खरीदारी से व्यापारियों का कारोबार पटरी पर लौट गया है. इससे पहले मार्केट में कम लोग होने की वजह से दुकानदार मायूस दिखाई देते थे, लेकिन अब त्योहारी सीजन के चलते मार्केट में लोगों का जमावड़ा लगा है और लोग जमकर खरीदारी कर रहे हैं.
बता दें कि जीवन साथी की लंबी उम्र के लिए करवा चौथ पर महिलाओं के लिए खास होता है. इस बार महिलाएं चार नवंबर को निर्जल उपवास रखेंगी. इसमें जितना महत्त्व व्रत के विधि-विधान का है, उतना ही सजने-संवरने का भी माना जाता है. यह त्योहार महिलाओं के सजने-संवरने का है, जिससे महिलाएं सुंदर दिखने के लिए सोलह श्रृंगार की तैयारी में जुट गई हैं.
शहर की दुकानें महिलाओं के सामान से सज गई हैं. चाहे वह पूजा में प्रयोग होने वाला सामान करवा, छननी, गरवी और पूजा की थाली वाली दुकान हो या चूडियां की दुकान हो, ज्वेलर्स, गिफ्ट आयटम हो या फिर कपड़े की दुकानें सभी में महिलाओं की भीड़ दिखने लगी है.
वहीं, बिलासपुर शहर के दुकानदारों ने बताया कि करवा चौथ व्रत और त्योहारी सीजन होने के चलते धीरे-धीरे स्थिति सामान्य हो रही है. लोग खरीदारी के लिए दुकानों में पहुंच रहे हैं. बाजारों में महिलाएं करवा चौथ के लिए खरीदारी
ये भी पढ़ें: अटल टनल से लाहौल पहुंच रहे पर्यटक, ताजा बर्फबारी का उठा रहे लुत्फ