ETV Bharat / state

बिलासपुर: कड़कड़ाती ठंड में लोगों में भारी उत्साह, युवाओं के साथ बुजुर्गों में भी मतदान का जोश - युवाओं से लेकर बुजुर्ग पहुंचे रहे मतदान करने

बिलासपुर शहर के 11 वॉर्डों में शहरी निकाय चुनाव के लिए सुबह से लोगों की लाइन लगने लगी है. बुजुर्ग से लेकर युवा वोट करने पोलिंग स्टेशन पहुंच रहे हैं.

डिजाइन फोटो
डिजाइन फोटो
author img

By

Published : Jan 10, 2021, 11:25 AM IST

Updated : Jan 10, 2021, 1:48 PM IST

बिलासपुर: शहर में कड़कड़ाती ठंड के बीच मतदाताओं का उत्साह कम नहीं हो रहा है. नगर के 11 वॉर्डों में सुबह से लोग मतदान करने के लिए पहुंच रहे हैं. युवाओं के साथ बुजुर्ग भी भारी ठंड के बीच सुबह मतदान करने के लिए पहुंचे.

नगर के वॉर्ड नंबर-8 की बात करें तो यहां पर लोग सबसे अधिक वोट करने के लिए पहुंच रहे हैं.11 वॉर्डों के मुताबिक वॉर्ड नंबर आठ में अधिक भीड़ देखने को मिल रही है. प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर परिषद बिलासपुर में 9423 वोटर हैं, जिनमें 4703 पुरूष व 4720 महिला वोटर हैं.

वॉर्ड नंबर-एक में कुल 586 वोटर हैं, जिनमें 292 पुरूष व 294 महिलाएं, वॉर्ड नंबर दो में 882 वोटर हैं जिनमें 417 पुरूष व 465 महिलाएं, वॉर्ड नंबर-3 में 803 मतदाता हैं, जिनमें 392 पुरूष व 411 महिलाएं, वॉर्ड नंबर-4 में 727 मतदाता हैं, जिसमें 364 पुरूष व 363 महिलाएं मतदाता हैं.

वीडियो

इसी प्रकार वॉर्ड नंबर-5 में 1259 मतदाता हैं, जिनमें 674 पुरूष व 585 महिलाएं, वॉर्ड नंबर-6 में 776 मतदाता हैं, जिनमें 393 पुरूष व 383 महिला मतदाता हैं. वॉर्ड नंबर-7 में 754 मतदाता हैं, जिनमें 357 पुरूष व 397 महिलाएं, वॉर्ड नंबर-8 में 866 मतदाता हैं, जिनमें 436 पुरूष व 430 महिलाएं हैं.

वॉर्ड नंबर-9 में 836 मतदाता हैं, जिनमें 414 पुरूष व 422 महिलाएं, वॉर्ड नंबर-10 में 790 मतदाता हैं, जिनमें 379 पुरूष व 411 महिला मतदाता और वॉर्ड नंबर-11 में 1144 मतदाता हैं जिनमें 585 पुरूष व 559 महिला मतदाता हैं.

हालांकि अभी तक सुबह के रूझानों में लोग मतदान करने में पहुंच रहे हैं. शाम पांच बजे के बाद काउंटिंग शुरू हो जाएगी.

बिलासपुर: शहर में कड़कड़ाती ठंड के बीच मतदाताओं का उत्साह कम नहीं हो रहा है. नगर के 11 वॉर्डों में सुबह से लोग मतदान करने के लिए पहुंच रहे हैं. युवाओं के साथ बुजुर्ग भी भारी ठंड के बीच सुबह मतदान करने के लिए पहुंचे.

नगर के वॉर्ड नंबर-8 की बात करें तो यहां पर लोग सबसे अधिक वोट करने के लिए पहुंच रहे हैं.11 वॉर्डों के मुताबिक वॉर्ड नंबर आठ में अधिक भीड़ देखने को मिल रही है. प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर परिषद बिलासपुर में 9423 वोटर हैं, जिनमें 4703 पुरूष व 4720 महिला वोटर हैं.

वॉर्ड नंबर-एक में कुल 586 वोटर हैं, जिनमें 292 पुरूष व 294 महिलाएं, वॉर्ड नंबर दो में 882 वोटर हैं जिनमें 417 पुरूष व 465 महिलाएं, वॉर्ड नंबर-3 में 803 मतदाता हैं, जिनमें 392 पुरूष व 411 महिलाएं, वॉर्ड नंबर-4 में 727 मतदाता हैं, जिसमें 364 पुरूष व 363 महिलाएं मतदाता हैं.

वीडियो

इसी प्रकार वॉर्ड नंबर-5 में 1259 मतदाता हैं, जिनमें 674 पुरूष व 585 महिलाएं, वॉर्ड नंबर-6 में 776 मतदाता हैं, जिनमें 393 पुरूष व 383 महिला मतदाता हैं. वॉर्ड नंबर-7 में 754 मतदाता हैं, जिनमें 357 पुरूष व 397 महिलाएं, वॉर्ड नंबर-8 में 866 मतदाता हैं, जिनमें 436 पुरूष व 430 महिलाएं हैं.

वॉर्ड नंबर-9 में 836 मतदाता हैं, जिनमें 414 पुरूष व 422 महिलाएं, वॉर्ड नंबर-10 में 790 मतदाता हैं, जिनमें 379 पुरूष व 411 महिला मतदाता और वॉर्ड नंबर-11 में 1144 मतदाता हैं जिनमें 585 पुरूष व 559 महिला मतदाता हैं.

हालांकि अभी तक सुबह के रूझानों में लोग मतदान करने में पहुंच रहे हैं. शाम पांच बजे के बाद काउंटिंग शुरू हो जाएगी.

Last Updated : Jan 10, 2021, 1:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.