बिलासपुर: आज पूरा देश 74वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है, लेकिन कोंडावाला पंचायत के तहत आने वाले बाड़ा गांव के वार्ड नंबर पांच में सड़क निर्माण ना होने से लोगों को आने-जाने में परेशानी का सामना करना पड़ता है.
स्थानीय लोगों ने बताया कि उनके घर खड्डे से घिरे हुए हैं, जिससे उन्हें खड्ड से ही गुजर कर आना-जाना पड़ता है. उन्होंने कहा कि बारिश के मौसम में खड्ड का जलस्तर बढ़ने से बच्चे स्कूल नहीं जा पाते और सारे काम ठप हो जाते हैं.
स्थानीय लोगों ने बताया कि पंचायत को भी इस समस्या से अवगत कराया गया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. ऐसे में उन्होंने सीएम जयराम ठाकुर से क्षेत्र में मार्ग बनवाने की अपील की है, ताकि उनको राहत मिल सके.
पंचायत प्रधान ने बताया कि इस संबंध में लोक निर्माण विभाग को अवगत कराया गया है और वहां के लोगों ने उन्हें बताया है कि पुलिया का बजट आते ही कार्य शुरू कर दिया जाएगा.
बता दें कि बाड़ा गांव के वार्ड नंबर पांच में चार परिवार निवास करते हैं, लेकिन क्षेत्र में सड़क सुविधा ना होने से उनको भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.
ये भी पढ़ें: रिकांगपिओ में मुख्य सचेतक नरेंद्र बरागटा ने फहराया तिंरगा, ITBT के जवानों ने दी सलामी