बिलासपुर: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता को लेकर मचे बवाल पर कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि पिछड़े समाज का अपमान करने वाले राहुल गांधी ने इसके लिए माफी तक नहीं मांगी. इसमें उनका अहंकार साफ दिख रहा है. कांग्रेस ने संसद सत्र भी अपने निजी स्वार्थों की भेंट चढ़ा दिया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के लिए देश और संसद से बड़ा एक परिवार है. कांग्रेस की इसी मानसिकता की वजह से उसके सहयोगी दल भी उससे दूर हो रहे हैं.
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने शनिवार को यह बात बिलासपुर में एक प्रेस वार्ता के दौरान कही. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को अदालत ने सजा सुनाई है. इसकी वजह से उन्हें लोकसभा की सदस्यता से हाथ धोना पड़ा. उनके पास अपील करने का विकल्प था, लेकिन ऐसा करने के बजाए कांग्रेस ने इस मुद्दे को लेकर हंगामा करना शुरू कर दिया. क्या कांग्रेस का यह रवैया न्यायालय पर दबाव बनाने का प्रयास है ?
उन्होंने कहा कि राहुल गांधी खुद को कई बार अयोग्य कहते रहे हैं. संसद से उन्हें अयोग्य करार दिए जाने पर कांग्रेस ने संसद का सत्र तक बर्बाद कर दिया. इससे देश भर के योग्य सांसदों का समय भी बर्बाद हो गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की सराहना करते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा कि देश में हो रहे चहुंमुखी विकास का पूरा विश्व कायल है. कोविड के पांव पसारने पर भारत में करोड़ों लोगों की मृत्यु की आशंका जताई जा रही थी, लेकिन मोदी की दूरदर्शिता से इस महामारी पर समय रहते काबू कर लिया गया.
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने हिमाचल को भी कई बड़े तोहफे दिए हैं. अकेले बिलासपुर की बात करें तो कोठीपुरा में एम्स, बंदला में हाइड्रो इंजीनियरिंग काॅलेज, भानुपल्ली-बिलासपुर रेलवे लाइन तथा कीरतपुर-नेरचैक फोरलेन जैसी विकासात्मक परियोजनाएं उन्हीं की बदौलत सिरे चढ़ी हैं. मई माह के दूसरे सप्ताह तक फोरलेन के लोकार्पण की योजना है.
ये भी पढ़ें: Atal Tunnel Rohtang बनी पर्यटकों की पहली पसंद, अप्रैल के पहले हफ्ते में लाहौल पहुंचे 26 हजार से ज्यादा वाहन