ETV Bharat / state

ट्रक ने बाइक सवार दो युवकों को मारी टक्कर, गंभीर हालत में दोनों एफआरयू नालागढ़ रेफर - accident in bilaspur

बिलासपुर के स्वारघाट के समीप पंजपिरी के पास एक अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दी. गंभीर हालत में दोनों को एफआरयू नालागढ़ रेफर कर दिया गया है. दोनों युवकों को काफी चोटे आई है और बाइक भी पूरी तरह टूट गई है. स्वारघाट पुलिस कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई शुरू कर दी है.

accident
सड़क हादसा
author img

By

Published : Jun 26, 2020, 7:01 PM IST

बिलासपुर: कोरोना संकट के कारण प्रदेश में लागू लॉकडाउन के दौरान सड़क हादसे में कमी आई थी, लेकिन कोरोना संकट के बीच अब धीरे-धीरे सशर्त यातायात खुलने के साथ ही प्रदेश में सड़क हादसे की घटनाएं सामने आने लगी हैं. जिला बिलासपुर के स्वारघाट के समीप पंजपिरी के पास एक अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दी, जिसमें दोनों युवक बुरी तरह से घायल हो गए और उन्हें एफआरयू नालागढ़ रेफर कर दिया गया है.

जानकारी के मुताबिक यह हादसा उस समय हुआ जब दो युवक अपनी बाइक साइड में खड़ी करके पैराफिट पर बैठेकर आराम कर रहे थे. इस दौरान अचानक तेज रफ्तार से आ रहा एक ट्रक अनियंत्रित हो गया और दोनों युवकों के साथ टकरा गया, जिससे बाइक भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और युवक भी बुरी तरह से घायल हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस और स्थानीय लोगों ने युवकों को स्थानीय अस्पताल पहुंचाया गया, जहां दोनों की गंभीर हालत को देखते हुए एफआरयू नालागढ़ रेफर कर दिया गया.

वीडियो.

दोनों युवकों को काफी चोटें आई हैं और बाइक भी पूरी तरह टूट गई है. स्वारघाट पुलिस कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई शुरू कर दी है. हालांकि ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया. पुलिसकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद बाइक को ट्रक के नीचे से निकाला और सड़क किनारे रखा. पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और चालक को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें: अंतरराष्ट्रीय नशा निषेध दिवस: एक दशक से युवा पीढ़ी को निगल रहा नशे का 'दानव'

बिलासपुर: कोरोना संकट के कारण प्रदेश में लागू लॉकडाउन के दौरान सड़क हादसे में कमी आई थी, लेकिन कोरोना संकट के बीच अब धीरे-धीरे सशर्त यातायात खुलने के साथ ही प्रदेश में सड़क हादसे की घटनाएं सामने आने लगी हैं. जिला बिलासपुर के स्वारघाट के समीप पंजपिरी के पास एक अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दी, जिसमें दोनों युवक बुरी तरह से घायल हो गए और उन्हें एफआरयू नालागढ़ रेफर कर दिया गया है.

जानकारी के मुताबिक यह हादसा उस समय हुआ जब दो युवक अपनी बाइक साइड में खड़ी करके पैराफिट पर बैठेकर आराम कर रहे थे. इस दौरान अचानक तेज रफ्तार से आ रहा एक ट्रक अनियंत्रित हो गया और दोनों युवकों के साथ टकरा गया, जिससे बाइक भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और युवक भी बुरी तरह से घायल हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस और स्थानीय लोगों ने युवकों को स्थानीय अस्पताल पहुंचाया गया, जहां दोनों की गंभीर हालत को देखते हुए एफआरयू नालागढ़ रेफर कर दिया गया.

वीडियो.

दोनों युवकों को काफी चोटें आई हैं और बाइक भी पूरी तरह टूट गई है. स्वारघाट पुलिस कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई शुरू कर दी है. हालांकि ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया. पुलिसकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद बाइक को ट्रक के नीचे से निकाला और सड़क किनारे रखा. पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और चालक को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें: अंतरराष्ट्रीय नशा निषेध दिवस: एक दशक से युवा पीढ़ी को निगल रहा नशे का 'दानव'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.