ETV Bharat / state

बिलासपुर में कोरोना से 2 महिलाओं की मौत, जिला में 31 पहुंचा आंकड़ा - corona update

बिलासपुर में कोरोना से मौत का आंकड़ा बढ़ता ही ज रहा है. कोरोना से लगातार हो रही मौत के चलते अब स्वास्थ्य विभाग की चिंताएं भी बढ़ रही हैं. घुमारवीं क्षेत्र में कोरोना से 70 वर्षीय दो महिलाओं की मौत हुई है.

Photo
फोटो
author img

By

Published : Dec 4, 2020, 10:56 AM IST

Updated : Dec 4, 2020, 1:58 PM IST

बिलासपुर: कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है. जिला बिलासपुर में पिछले कई दिनों से कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो रही है. कोरोना से लगातार हो रही मौत के चलते अब स्वास्थ्य विभाग की चिंताएं भी बढ़ रही हैं. घुमारवीं क्षेत्र में कोरोना से 70 वर्षीय दो महिलाओं की मौत हुई है. जिला करोना से मौत का आंकड़ा 31 पहुंच गया है.

कोरोना से दो महिलाओं की मौत

लगातार बढ़ रहे मौत के आंकड़ों के चलते लोगों को और अधिक सतर्क रहने की आवश्यकता है. जानकारी के अनुसार लखनपुर घुमारवीं क्षेत्र की मैहरी काथला गांव की 70 वर्षीय महिला की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद इलाज के लिए नेरचौक मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था. जहां वीरवार देर रात उनकी मौत हो गई. दूसरा मामला घुमारवीं क्षेत्र के तहत लुरहानी का है. कोरोना की पुष्टि होने के बाद 70 वर्षीय महिला को नेरचौक मेडिकल कॉलेज में उपचार के लिए एक दिसंबर को दाखिल करवाया गया, लेकिन सुबह करीब साढ़े आठ बजे यह महिला जिंदगी की जंग हार गई.

सतर्क और जागरूक रहें लोग

सीएमओ बिलासपुर डॉ. प्रकाश दरोच ने मामले की पुष्टि की है. सीएमओ ने बताया कि जिला से संबधित दो महिला मरीजों की मौत कोरोना वायरस से संक्रमित होने के चलते हुई है. उन्होंने कहा कि कोरोना को लेकर लोग सतर्क और जागरूक रहें.

मास्क न पहनने पर काटे चालान

वहीं, कोरोना के बढ़ते प्रकोप के बीच बिना मास्क के घूमने वालों पर पुलिस का लगातार शिकंजा कसता जा रहा है. बाजार हो या शहर के मुख्य चौराहों समेत सभी जगह बिना मास्क घूमने वाले लोगों के पुलिस चालान काट रही है. घुमारवीं पुलिस ने 14 लोगों के चालान काटे और 14 हजार रुपये जुर्माना वसूला. उन्होंने लोगों से कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करने की अपील की है.

बिलासपुर में कोरोना के 27 नए केस

जिला में कोरोना लगातार पांव पसार है. एक साथ अब 27 लोग संक्रमित पाए गए हैं. 27 नए मामले आने के बाद अब तक जिला में 3080 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं. ये जो नए मामले सामने आए हैं. इनमें बिलासपुर के छह पुलिस कर्मी, आईटीआई चौक, हरितलयांगर सहित अन्य गांव के लोग संबंधित है.

बिलासपुर: कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है. जिला बिलासपुर में पिछले कई दिनों से कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो रही है. कोरोना से लगातार हो रही मौत के चलते अब स्वास्थ्य विभाग की चिंताएं भी बढ़ रही हैं. घुमारवीं क्षेत्र में कोरोना से 70 वर्षीय दो महिलाओं की मौत हुई है. जिला करोना से मौत का आंकड़ा 31 पहुंच गया है.

कोरोना से दो महिलाओं की मौत

लगातार बढ़ रहे मौत के आंकड़ों के चलते लोगों को और अधिक सतर्क रहने की आवश्यकता है. जानकारी के अनुसार लखनपुर घुमारवीं क्षेत्र की मैहरी काथला गांव की 70 वर्षीय महिला की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद इलाज के लिए नेरचौक मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था. जहां वीरवार देर रात उनकी मौत हो गई. दूसरा मामला घुमारवीं क्षेत्र के तहत लुरहानी का है. कोरोना की पुष्टि होने के बाद 70 वर्षीय महिला को नेरचौक मेडिकल कॉलेज में उपचार के लिए एक दिसंबर को दाखिल करवाया गया, लेकिन सुबह करीब साढ़े आठ बजे यह महिला जिंदगी की जंग हार गई.

सतर्क और जागरूक रहें लोग

सीएमओ बिलासपुर डॉ. प्रकाश दरोच ने मामले की पुष्टि की है. सीएमओ ने बताया कि जिला से संबधित दो महिला मरीजों की मौत कोरोना वायरस से संक्रमित होने के चलते हुई है. उन्होंने कहा कि कोरोना को लेकर लोग सतर्क और जागरूक रहें.

मास्क न पहनने पर काटे चालान

वहीं, कोरोना के बढ़ते प्रकोप के बीच बिना मास्क के घूमने वालों पर पुलिस का लगातार शिकंजा कसता जा रहा है. बाजार हो या शहर के मुख्य चौराहों समेत सभी जगह बिना मास्क घूमने वाले लोगों के पुलिस चालान काट रही है. घुमारवीं पुलिस ने 14 लोगों के चालान काटे और 14 हजार रुपये जुर्माना वसूला. उन्होंने लोगों से कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करने की अपील की है.

बिलासपुर में कोरोना के 27 नए केस

जिला में कोरोना लगातार पांव पसार है. एक साथ अब 27 लोग संक्रमित पाए गए हैं. 27 नए मामले आने के बाद अब तक जिला में 3080 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं. ये जो नए मामले सामने आए हैं. इनमें बिलासपुर के छह पुलिस कर्मी, आईटीआई चौक, हरितलयांगर सहित अन्य गांव के लोग संबंधित है.

Last Updated : Dec 4, 2020, 1:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.