बिलासपुर: लॉकडाउन के दौरान बिलासपुर के साथ लगते मंडी मानवा गांव के दो नन्हे बच्चों ने ऐसा करिश्मा कर दिखाया कि इनकी इस कलाकारी से की सभी तारीफ कर रहे हैं. इन दो बच्चों ने मिलकर घर पर पड़े वेस्ट मटेरियल से खेलने के लिए गाड़ियां तैयार कर दी हैं.
बच्चों की इस कलाकारी से हर ओर इनकी प्रशंसा हो रही है. यह दोनों नन्हे कलाकार अब तक कई गाड़ियों को बनाकर अपने अन्य दोस्तों को दे चुके हैं. लॉकडाउन के दौरान फुरसत के पलों में इन बच्चों ने जो कर दिखाया वह वाकई में काबिले तारीफ है. बच्चों की मां का कहना हैं कि वह अपने बच्चों को खूब पढ़ाना चाहती हैं ताकि बड़े होकर उनके बच्चे बड़े मुकाम तक पहुंच सकें.
बच्चों के पिता पेशे से ट्रक ड्राइवर हैं और अपने परिवार का पालन पोषण भी इसी के जरिए करते हैं. उनका कहना है कि उनके बेटे को गाड़ी का काफी शौक है. वह कुछ न कुछ करता ही रहता है, लेकिन आजकल स्कूल बंद होने पर उसने ऐसा कर दिखाया कि सभी हैरान हैं.
गौरतलब है कि आज के वक्त में बच्चे मोबाइल पर अपना कीमती समय बर्बाद कर देते हैं. जो ना सिर्फ उनके दिमाग के लिए हानिकारक है, बल्कि उनकी सेहत और भविष्य के लिए भी हानिकारक है. ऐसे में बिलासपुर के सुमित ने वो काम कर दिखाया है, जो आज के दौर में बाकी के बच्चों और उनके अभिभावकों के लिए भी प्रेरणा का स्त्रोत हैं. साथ ही बच्चों की इस कलाकारी से एक बात और जाहिर होती है कि गरीबी कभी भी किसी के लिए बाधा नहीं बन सकती.
ये भी पढ़ें: शिक्षिका खुदकुशी मामले में नया मोड़, पोस्टमार्टम के दौरान कपड़े से मिला सुसाइड नोट