बिलासपुर: हिमाचल प्रदेश भाजपा महामंत्री एवं बिलासपुर सदर विधायक त्रिलोक जम्वाल ने हाल ही में प्रदेश कांग्रेस सरकार द्वारा जारी अधिसूचनाओं को लेकर जोरदार हमला बोला है. त्रिलोक जम्वाल ने प्रदेश सरकार से फोरलेन के किनारे 100 मीटर के क्षेत्र को टीसीपी के दायरे से बाहर करने, पांच वर्ष तक फ्रीजिंग करने एवं इंतकाल पर ली जाने वाली फीस के संबंध में लागू की अधिसूचना को जनहित के मध्यनजर वापिस लेने की मांग की है. उन्होंने प्रदेश सरकार को चेतावनी दी अगर उनकी मांगे सरकारी नहीं मानती है तो भाजपा पूरे प्रदेश के लोगों के हितों की रक्षा के लिए आंदोलन करेगी.
फोरलेन, एम्स के लिए जताया मोदी सरकार का आभार: भाजपा महामंत्री त्रिलोक जम्वाल ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने करोड़ों रुपये का निवेश कर हिमाचल प्रदेश को फोरलेन, एम्स एवं हाइड्रो इंजीनियरिंग जैसे संस्थान दिए हैं, जिसने लोगों की तकदीर बदली है. उन्होंने इन सब के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी एवं अनुराग ठाकुर के प्रति आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस सरकार इसके विपरीत लोगों के हितों के साथ खिलवाड़ कर रही है.
कांग्रेस सरकार पर लगाया लोगों के हितों से खिलवाड़ का आरोप: भाजपा महामंत्री त्रिलोक जम्वाल ने कहा कि प्रदेश सरकार ने गत जून माह में फोरलेन के 100 मीटर के किनारे वाले क्षेत्र को टीसीपी के दायरे में लाने की अधिसूचना जारी की थी. यही नहीं, इसके बाद इसी क्षेत्र को पांच सालों तक फ्रीजिंग भी कर दिया. जिससे फोरलेन विस्थापित न तो अपनी शेष भूमि पर कोई कारोबार कर सकते है और न कृषि. कई लोगों ने अपनी अजीविका चलाने के लिए जमीनें खरीदी थी, उन सब लोगों की उम्मीदों पर पानी फिर गया है. अब लोगों को नोटिस आने शुूरू हो गए हैं. जिससे लोगों में डर का माहौल है. बिलासपुर जिले में फोरलेन बनने से लोगों को रोजगार मिलने एवं पर्यटक गतिविधियों के बढ़ने की उम्मीद जगी थी.
कांग्रेस सरकार के इंतकाल फीस नियम पर उठाए सवाल: भाजपा महामंत्री त्रिलोक जम्वाल ने कहा कि अब रही सही कसर प्रदेश कांग्रेस सरकार ने इंतकाल पर ली जाने वाली फीस के संबंध में लागू की अधिसूचना को जारी करके पूरी कर दी है. अब लोगों को अपनी पुश्तैनी जमीन का इंतकाल करवाने पर भी फीस भरनी होगी. उन्होंने कांग्रेस सरकार पर जनविरोधी निर्णय लेने का आरोप लगाया.
ये भी पढे़ं: Himachal Stake in BBMB: चंडीगढ़ में हिमाचल की हिस्सेदारी पर जयराम का समर्थन, सरकार को सपोर्ट करने से इनकार