ETV Bharat / state

बिलासपुर: 24 घंटे के भीतर हिमाचल में 2 हजार पर्यटकों ने किया प्रवेश, बढ़ी जाम की समस्या - Himachal latest news

हिमाचल पंजाब की अंतिम सीमा बिलासपुर के गड़ामोड़ा नाके पर 24 घंटे के भीतर 2 हजार पर्यटकों ने प्रवेश किया है. इसकी वजह से बिलासपुर शहर में जाम की स्थिति पैदा हो गई है. बिलासपुर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अभी तक जिला के पंजाब सीमा पर स्थित नाके पर एक हजार लोगों ने एग्जिट भी किया है.

traffic increased due to the vehicles of tourists in Bilaspur
traffic increased due to the vehicles of tourists in Bilaspur
author img

By

Published : Jun 14, 2021, 10:24 PM IST

बिलासपुरः पर्यटकों को बिना कोविड रिपोर्ट हिमाचल आने की अनुमति दी गई है. इसी के चलते हिमाचल आने वाले पर्यटकों की संख्या बढ़ गई है. हिमाचल पंजाब बॉर्डर पर स्थित गड़ामोड़ा नाके पर 24 घंटे के भीतर 2 हजार पर्यटकों ने देवभूमि हिमाचल में प्रवेश किया है. वहीं, पर्यटकों की गाड़ियों की संख्या की वजह से बिलासपुर शहर में जाम की स्थिति पैदा हो गई है.

बिलासपुर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अभी तक पंजाब सीमा पर स्थित गड़ामोड़ नाके पर एक हजार लोगों ने एग्जिट भी किया है. वहीं, अब बिना कोविड टेस्ट से हिमाचल में प्रवेश के निर्णय से बिलासपुर पुलिस की और जिम्मेदारी बढ़ गई है, जिससे नाकों पर पुलिस जवानों की अब सिर्फ कोविड ई-पास ही देखना पड़ रहा है, लेकिन इस स्थिति में लंबी लाइनें लग रही है और
जाम की स्थिति पैदा हो गई है.

हाइवे पर ट्रैफिक पुलिस की तैनाती

बिलासपुर डीएसपी राजकुमार ने बताया कि कुछ दिनों से शहर में जाम की स्थिति अधिक हुई है. इसको लेकर ट्रैफिक पुलिस को विशेष दिशानिर्देश भी जारी किए गए है. हाइवे पर अलग से ट्रैफिक पुलिस की तैनाती है. वहीं, स्वारघाट से बिलासपुर तक की पेट्रोलिंग गाड़ी समय-समय पर जाम खुलवाने के लिए लगी हुई है, पर्यटकों और स्थानीय लोंगों को किसी भी तरह से कोई दिक्कत न हो, इसके लिए भी कार्य किया जा रहा है.

उधर, डीएसपी राजकुमार ने बताया कि ट्रैफिक अधिक बढ़ी है, इसके लिए बिलासपुर पुलिस पूरी तरह से तैयार है. जहां पर भी जाम की स्थिति पैदा हो रही है, वहां पर जाम को खुलवाया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- करीब 73 फीसदी बुजुर्गों ने लॉकडाउन के दौरान दुर्व्यवहार का सामना किया

बिलासपुरः पर्यटकों को बिना कोविड रिपोर्ट हिमाचल आने की अनुमति दी गई है. इसी के चलते हिमाचल आने वाले पर्यटकों की संख्या बढ़ गई है. हिमाचल पंजाब बॉर्डर पर स्थित गड़ामोड़ा नाके पर 24 घंटे के भीतर 2 हजार पर्यटकों ने देवभूमि हिमाचल में प्रवेश किया है. वहीं, पर्यटकों की गाड़ियों की संख्या की वजह से बिलासपुर शहर में जाम की स्थिति पैदा हो गई है.

बिलासपुर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अभी तक पंजाब सीमा पर स्थित गड़ामोड़ नाके पर एक हजार लोगों ने एग्जिट भी किया है. वहीं, अब बिना कोविड टेस्ट से हिमाचल में प्रवेश के निर्णय से बिलासपुर पुलिस की और जिम्मेदारी बढ़ गई है, जिससे नाकों पर पुलिस जवानों की अब सिर्फ कोविड ई-पास ही देखना पड़ रहा है, लेकिन इस स्थिति में लंबी लाइनें लग रही है और
जाम की स्थिति पैदा हो गई है.

हाइवे पर ट्रैफिक पुलिस की तैनाती

बिलासपुर डीएसपी राजकुमार ने बताया कि कुछ दिनों से शहर में जाम की स्थिति अधिक हुई है. इसको लेकर ट्रैफिक पुलिस को विशेष दिशानिर्देश भी जारी किए गए है. हाइवे पर अलग से ट्रैफिक पुलिस की तैनाती है. वहीं, स्वारघाट से बिलासपुर तक की पेट्रोलिंग गाड़ी समय-समय पर जाम खुलवाने के लिए लगी हुई है, पर्यटकों और स्थानीय लोंगों को किसी भी तरह से कोई दिक्कत न हो, इसके लिए भी कार्य किया जा रहा है.

उधर, डीएसपी राजकुमार ने बताया कि ट्रैफिक अधिक बढ़ी है, इसके लिए बिलासपुर पुलिस पूरी तरह से तैयार है. जहां पर भी जाम की स्थिति पैदा हो रही है, वहां पर जाम को खुलवाया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- करीब 73 फीसदी बुजुर्गों ने लॉकडाउन के दौरान दुर्व्यवहार का सामना किया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.