बिलासपुरः पंचायती राज चुनावों के पहले चरण में मतदाताओं का जोश देखते ही बन रहा था. लोकतंत्र केे महासंगम में अपने क्षेत्र के विकास को प्राथमिकता देते हुए जहां 110 वर्षीय बुजुर्गों ने अपने मतों का प्रयोग किया वहीं पहली बार मतदान केंद्र अपने वोट को लेकर पहुंचे नवयुवक और नवयुवतियों में खासा उत्साह देखा गया.
कोरोना काल में चल रही पंचायती चुनाव प्रक्रिया में कोरोना संक्रमितों ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग किया. ऐसे में कोरोना संक्रमित के कांटेक्ट में आए लोग भी पीछे नहीं रहे. इस वर्ग के लोगों द्वारा मत का प्रयोग करने के लिए चुनाव प्रशासन द्वारा विशेष प्रबंध किए गए थे.
जिला निर्वाचन अधिकारी ने दी जानकारी
उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) रोहित जम्वाल ने बताया कि जिला बिलासपुर में पंचायती राज संस्थाओं के प्रथम चरण के चुनाव के लिए जिला के चार विकास खण्डो की 60 ग्राम पंचायतों में 424 पोलिंग बूथों के 202 मतदान केंद्रों में कुल 78.40 प्रतिशत मतदान हुआ.
किस विकास खण्ड में कितना प्रतिशत मतदान
उन्होंने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा कोविड-19 प्रोटोकाॅल के अंतर्गत सफलतापूर्वक संपन्न करवाया गया. उन्होंने बताया कि सदर बिलासपुर विकास खण्ड में 79.1 प्रतिशत, विकास खण्ड घुमारवीं में 77 प्रतिशत, विकास खण्ड झण्डूता में 77.4 प्रतिशत और विकास खण्ड श्री नयना देवी जी स्थित स्वारघाट में 82.7 प्रतिशत मतदान हुआ.
कोविड-19 और आईसोलेशन में रह रहे मतदाताओं ने किया मतदान
उन्होंने बताया कि प्रथम चरण के चुनाव में कुल 19 कोविड-19 और आईसोलेशन में रह रहे मतदाताओं ने भी अपने मत का प्रयोग किया. जिसमें से विकास खण्ड सदरबिलासपुर में 11, विकास खण्ड झण्डूता में 3 और विकास खण्ड श्री नयना देवी जी स्थित स्वारघाट में 5 मतदाता शामिल रहे. उन्होंने बताया कि जिला में प्रथम चरण में 60 ग्राम पंचायतों में 202 मतदान केंद्रों में 54 मतदान केंद्र संवेदनशील और 14 मतदान केंद्र अति संवेदनशील थे.
कोरोना के चलते विशेष प्रबंध
कोरोना संकट काल के दौरान मतदान केंद्रों पर विशेष ऐहतियात बरतीं गई. सामाजिक दूरी का पालन हेतू मतदाताओं को खड़े होने के लिए सर्कल बनाए गए थे. मतदाताओं की थर्मल स्क्रिनिंग और सैनीटाईजर का भी विशेष प्रबंध था. उन्होंने बताया कि मतदाताओं ने मतदान के प्रति अपना काफी उत्साह देखते बन रहा था.
ये भी पढ़ें- पंचायती राज के लिए प्रथम चरण के चुनाव संपन्न, बैलट पेपर में भ्रमित हुए मतदाता